महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुरू किया एकीकृत डिजिटल पोर्टल ‘पंखुड़ी’
सीएसआर और साझेदारी को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम
-
महिला एवं बाल विकास क्षेत्र में सीएसआर और साझेदारी के लिए सिंगल विंडो डिजिटल मंच
-
पोषण, स्वास्थ्य, बाल देखभाल, महिला सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में समन्वित योगदान
-
पारदर्शिता, निगरानी और जवाबदेही को मजबूत करने पर विशेष जोर
-
आंगनवाड़ी, वन स्टॉप सेंटर और शक्ति निवास जैसी सेवाओं को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली। 09 जनवरी: महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं को अधिक समन्वित, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एकीकृत डिजिटल पोर्टल ‘पंखुड़ी’ का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा किया गया।
सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म के रूप में ‘पंखुड़ी’
‘पंखुड़ी’ को एक सिंगल विंडो डिजिटल मंच के रूप में विकसित किया गया है, जो महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्तियों, अनिवासी भारतीयों, गैर-सरकारी संगठनों, कॉर्पोरेट संस्थाओं, सीएसआर योगदानकर्ताओं और सरकारी एजेंसियों को एक साझा मंच पर जोड़ता है।
प्रमुख क्षेत्रों में होगा संगठित योगदान
यह पोर्टल पोषण, स्वास्थ्य, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बाल कल्याण, संरक्षण व पुनर्वास तथा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण जैसे विषयगत क्षेत्रों में स्वैच्छिक और संस्थागत योगदान को सुव्यवस्थित करता है। इससे विभिन्न हितधारकों के प्रयासों में तालमेल बढ़ेगा और संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होगा।
पारदर्शिता और निगरानी पर विशेष फोकस
‘पंखुड़ी’ सीएसआर और स्वैच्छिक योगदान के लिए एक समान डिजिटल इंटरफेस उपलब्ध कराता है, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन, निगरानी और जवाबदेही को मजबूती मिलेगी। यह मंच सरकार और निजी क्षेत्र के बीच भरोसेमंद और प्रौद्योगिकी-सक्षम साझेदारी को भी प्रोत्साहित करेगा।
जमीनी ढांचे को मिलेगा सीधा लाभ
इस डिजिटल पहल से देशभर में 14 लाख से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों, लगभग पाँच हजार बाल देखभाल संस्थानों, करीब 800 वन स्टॉप सेंटर, 500 से अधिक शक्ति निवास और 400 से अधिक शक्ति सदनों के माध्यम से दी जा रही सेवाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार आने की उम्मीद है।