धरती का ‘नरक’ कहलाने वाली जेल में कैद मादुरो?
सत्ता से सलाखों तक: एमडीसी जेल में मादुरो की मौजूदगी का दावा
-
इंटरनेशनल मीडिया ने एमडीसी जेल में मादुरो की मौजूदगी का दावा किया
-
जेल प्रशासन ने अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की
-
अमानवीय हालातों को लेकर एमडीसी पहले से विवादों में
-
कई हाई-प्रोफाइल कैदी रह चुके हैं इसी जेल में
समग्र समाचार सेवा
न्यूयॉर्क | 06 जनवरी: वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हलचल मची हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अमेरिका लाकर न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित महानगरीय निरोध केंद्र (MDC) में रखा गया है। हालांकि, एमडीसी प्रशासन ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
एमडीसी: अमेरिका की सबसे बदनाम जेलों में एक
ब्रुकलिन के सनसेट पार्क इलाके में स्थित एमडीसी को अमेरिका की सबसे विवादित फेडरल जेलों में गिना जाता है। इस जेल को लेकर वर्षों से वकील, जज और मानवाधिकार संगठन गंभीर सवाल उठाते रहे हैं।
अमानवीय हालातों के गंभीर आरोप
MDC को लेकर समय-समय पर जो आरोप सामने आए हैं, उनमें शामिल हैं—
- कड़ाके की सर्दी में हीटर की व्यवस्था न होना
- चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी
- खाने की खराब गुणवत्ता, यहां तक कि कीड़े मिलने के आरोप
- जेल के भीतर हिंसा और नशीले पदार्थों की तस्करी
मानवाधिकार संगठन कानूनी सहायता समाज ने एमडीसी को बार-बार मानवाधिकार उल्लंघन का केंद्र बताया है।
‘धरती का नरक’ क्यों कहा गया
2023 और 2024 में सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कैदियों को बेहद अमानवीय परिस्थितियों में रखा गया। सर्दियों में हीटर न होने, इलाज के अभाव में मौतों और गार्डों की लापरवाही जैसे मामलों ने इस जेल की छवि को और खराब किया। 2024 में एक फेडरल जज ने यहां एक बुजुर्ग कैदी को भेजने से इनकार करते हुए कहा था कि “यह सजा नहीं, बल्कि यातना होगी।”
हाई-प्रोफाइल कैदियों की सूची
एमडीसी पहले भी कई चर्चित नामों का ठिकाना रही है। इनमें सैम बैंकमैन, गुसलेन मैक्सवेल शॉन डिडी कॉम्ब्स और कुइगी मैंगियोन जैसे नाम शामिल हैं। अब इसी सूची में मादुरो का नाम जुड़ने का दावा किया जा रहा है।
जेल के अंदर हिंसा और तस्करी
मार्च 2025 में ब्रुकलिन फेडरल अभियोजकों ने बताया था कि एमडीसी से जुड़े कई मामलों में हिंसा और प्रतिबंधित सामान की तस्करी के आरोप सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल के भीतर गैंग गतिविधियां भी एक गंभीर समस्या रही हैं।
सत्ता से सलाखों तक?
अगर मादुरो को लेकर किए जा रहे दावे सही साबित होते हैं, तो यह वैश्विक राजनीति में एक असाधारण घटना होगी। एक ऐसा नेता, जो कभी सत्ता के शीर्ष पर था, अब उस जेल में बंद होने का दावा झेल रहा है, जिसे अमेरिका की सबसे बड़ी व्यवस्थागत विफलताओं में से एक माना जाता है। फिलहाल, मादुरो की गिरफ्तारी और एमडीसी में मौजूदगी को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार बना हुआ है।