प्रयागराज में माघ मेला-2026 का भव्य शुभारंभ
संगम में आस्था की डुबकी से शुरू हुआ माघ मेला, पौष पूर्णिमा स्नान शांतिपूर्ण संपन्न
-
माघ मेला-2026 का शुभारंभ, पहले ही दिन संगम तट पर भारी भीड़
-
पौष पूर्णिमा का स्नान पर्व शांतिपूर्ण, प्रशासनिक तैयारियां सफल
-
3 जनवरी से 15 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा माघ मेला
-
सुरक्षा के लिए एआई सीसीटीवी, ड्रोन, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की तैनाती
समग्र समाचार सेवा
प्रयागराज | 03 जनवरी: प्रयागराज में शुक्रवार को माघ मेला-2026 का भव्य शुभारंभ हुआ। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु संगम तट की ओर पहुंचने लगे। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ अर्जित किया। पहले ही दिन मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
15 फरवरी तक चलेगा माघ मेला
माघ मेला 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस दौरान कई प्रमुख स्नान पर्व और धार्मिक आयोजन होंगे। पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस की तैयारियां जमीनी स्तर पर प्रभावी नजर आईं, जिससे पूरा आयोजन शांतिपूर्ण रहा।
अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था
मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- 400 से अधिक एआई-इनेबल्ड सीसीटीवी कैमरे
- ड्रोन के जरिए भीड़ और यातायात की निगरानी
- जल सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के गोताखोर
- एटीएस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) और बहुस्तरीय पुलिस तैनाती
- मेला क्षेत्र को कई सेक्टरों में विभाजित कर निगरानी
प्रशासन का बयान
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने बताया कि माघ मेला 2026 के पहले बड़े स्नान पर्व को लेकर ड्रोन, एआई-आधारित कैमरे और सुरक्षा-ट्रैफिक टीमें तैनात हैं। क्षेत्र की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विशेष प्रशिक्षण और भीड़ प्रबंधन
उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को एक महीने से अधिक समय तक विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। भीड़ प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। मेला क्षेत्र में तैनात टीमें श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम आवाजाही सुनिश्चित कर रही हैं।