बांग्लादेश में उस्मान हादी के बाद एक और नेता पर हमला

खुलना डिविजनल चीफ और केंद्रीय आयोजक मोतालेब सिकदर पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला, हालत गंभीर।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • एनसीपी नेता मोतालेब सिकदर को सिर में गोली, अस्पताल में भर्ती
  • हमले का तरीका उस्मान हादी की हत्या से मिलता-जुलता
  • अज्ञात हमलावर वारदात के बाद फरार
  • ढाका सहित कई शहरों में हिंसा और अशांति का माहौल

समग्र समाचार सेवा
ढाका | 22 दिसंबर: बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। छात्र नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी की हत्या के बाद अब नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता मोतालेब सिकदर पर जानलेवा हमला हुआ है। खुलना डिविजनल चीफ और पार्टी के केंद्रीय आयोजक सिकदर को अज्ञात बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सिकदर पर हमले का तरीका उस्मान हादी पर हुए हमले से काफी मिलता-जुलता है। दोनों ही मामलों में अज्ञात हमलावरों ने सिर को निशाना बनाया और वारदात के बाद फरार हो गए। इससे देश में एक सुनियोजित हिंसक ट्रेंड की आशंका जताई जा रही है।

हिंसा की आग में जलते शहर
उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका समेत कई बड़े शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। गुस्साई भीड़ ने सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया, जबकि राजनीतिक कार्यकर्ता और अल्पसंख्यक समुदाय लगातार हमलों का निशाना बन रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में पुलिस और प्रशासन बेबस नजर आ रहा है।

राजनीतिक अस्थिरता की पृष्ठभूमि
बांग्लादेश में बीते लंबे समय से राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। पिछले साल जून–जुलाई में शेख हसीना सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन हुए थे, जिनके बाद अगस्त में उनकी सरकार गिर गई और उन्हें देश छोड़ना पड़ा। इसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी, लेकिन कानून-व्यवस्था को लेकर हालात लगातार बिगड़ते दिख रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि हालिया हमले देश को एक बार फिर बड़े हिंसक दौर की ओर धकेल सकते हैं। सिकदर पर हमला न सिर्फ एनसीपी बल्कि पूरे राजनीतिक परिदृश्य के लिए गंभीर चेतावनी माना जा रहा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.