जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, 10 लोगो की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • पश्चिमी जोहानिसबर्ग के बेकर्सडाल टाउनशिप में अवैध शराबखाने पर हमला
  • अंधाधुंध गोलीबारी में 9 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
  • दो वाहनों में आए हमलावर, फरार होते समय भी की फायरिंग
  • वारदात का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस ने जांच तेज की

समग्र समाचार सेवा
जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका | 21 दिसंबर: दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में रविवार को दिल दहला देने वाली गोलीबारी की घटना सामने आई। शहर के पश्चिमी इलाके बेकर्सडाल टाउनशिप में स्थित एक अवैध शराबखाने में हथियारबंद हमलावरों ने घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 10 बताई गई थी, जिसे बाद में संशोधित किया गया।

दो गाड़ियों में आए हमलावर
स्थानीय मीडिया और एसएबीसी न्यूज़ के अनुसार, हमलावर दो गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने शराबखाने के अंदर मौजूद लोगों पर बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि भागते समय भी हमलावरों ने आसपास गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। प्रांतीय पुलिस आयुक्त मेजर जनरल फ्रेड केकाना के मुताबिक, मृतकों में एक व्यक्ति बार के बाहर भी शामिल था।

घायलों की हालत नाजुक
घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की हालत बेहद नाजुक है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

मकसद स्पष्ट नहीं, जांच तेज
गोलीबारी के बाद से ही हमलावर फरार हैं। पुलिस ने अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान या हमले के मकसद का खुलासा नहीं किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस स्थान पर हमला हुआ, वह अवैध रूप से संचालित शराबखाना था। यह घटना आपराधिक रंजिश से जुड़ी है या किसी अन्य कारण से—इसका पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा।

दिसंबर में दूसरी बड़ी घटना
यह दिसंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी बड़ी सामूहिक गोलीबारी है। इससे पहले प्रिटोरिया के पास एक हॉस्टल में हुए हमले में तीन साल के बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं ने देश में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.