हर विदेश यात्रा में भारत विरोध, राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का हमला

बीएमडब्ल्यू प्लांट दौरे के बाद विनिर्माण पर राहुल गांधी की टिप्पणी, बीजेपी ने कहा— विदेश में जाकर देश को बदनाम करने की आदत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • जर्मनी दौरे पर राहुल गांधी ने भारत के विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट का दावा किया
  • बीएमडब्ल्यू संयंत्र में TVS की 450cc मोटरसाइकिल को बताया मुख्य आकर्षण
  • बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने बयान को बताया ‘विदेश से भारत का अपमान’
  • बीजेपी ने आंकड़ों के जरिए विनिर्माण क्षेत्र को मजबूत बताया

समग्र समाचार सेवा
म्यूनिख | 18 दिसंबर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जर्मनी दौरे के दौरान दिए गए बयान को लेकर देश की राजनीति में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। भारत के विनिर्माण क्षेत्र पर उनकी टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसे संसद सत्र के बीच विदेशी मंच से देश की छवि को ठेस पहुंचाने वाला बयान बताया है।

जर्मनी में राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी इन दिनों जर्मनी के दौरे पर हैं। म्यूनिख शहर में उन्होंने बीएमडब्ल्यू वेल्ट और बीएमडब्ल्यू के विनिर्माण संयंत्र का दौरा किया। इस दौरे के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि किसी भी मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव विनिर्माण क्षेत्र पर टिकी होती है, लेकिन भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर कमजोर हो रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि देश में आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिए मजबूत और प्रभावी विनिर्माण ढांचे की जरूरत है, जिससे बड़े पैमाने पर गुणवत्तापूर्ण रोजगार पैदा किए जा सकें।

बीएमडब्ल्यू-टीवीएस साझेदारी का जिक्र

राहुल गांधी ने अपने दौरे के अनुभव साझा करते हुए बताया कि बीएमडब्ल्यू संयंत्र में उनके लिए सबसे खास आकर्षण टीवीएस की 450 सीसी मोटरसाइकिल रही, जिसे बीएमडब्ल्यू के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है। उन्होंने इसे भारतीय औद्योगिक क्षमता का उदाहरण बताया।

इंस्टाग्राम पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि बीएमडब्ल्यू वेल्ट और संयंत्र का दौरा कर म्यूनिख में बीएमडब्ल्यू की कार्यप्रणाली को करीब से देखने का अवसर मिला।

भाजपा का तीखा हमला

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद बेहद जिम्मेदारी वाला होता है और विदेश की धरती पर रहते हुए इस तरह के बयान देना उचित नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी का विदेश में रहकर भारत की आलोचना करना सदन और देश दोनों का अपमान है। संबित पात्रा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, तब भारत के खिलाफ बयान देते हैं, जिससे उनकी और कांग्रेस पार्टी की सोच साफ झलकती है।

आंकड़ों के जरिए बयान को बताया गलत

बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी के इस दावे को भी खारिज किया कि भारत का विनिर्माण क्षेत्र कमजोर स्थिति में है। उन्होंने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उनके अनुसार, वर्ष 2025 में भारत की विनिर्माण वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि देश की जीडीपी 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और कुल जीडीपी में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब 17 प्रतिशत है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.