गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत लाए गए

25 लोगों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, दिल्ली कोर्ट में पेशी के बाद गोवा पुलिस लेगी हिरासत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • गोवा के ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ क्लब अग्निकांड के आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा भारत लाए गए
  • दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी, इसके बाद गोवा पुलिस ट्रांजिट रिमांड मांगेगी
  • हादसे में 25 लोगों की मौत, अब तक 60 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज
  • क्लब में फायर एनओसी, ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट और निर्माण अनुमति नहीं थी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 16 दिसंबर:   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी  लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत लाया गया है। दिल्ली पहुंचते ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से गोवा पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर दोनों को गोवा ले जाएगी। इसके साथ ही इस भीषण हादसे में जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया तेज हो गई है।

6 दिसंबर को गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के कुछ ही घंटों बाद क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा थाईलैंड भाग गए थे। इसके बाद केंद्रीय एजेंसियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की और इंटरपोल के जरिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया।

थाई पुलिस ने दोनों को फुकेट के एक होटल से हिरासत में लिया था। पासपोर्ट रद्द होने के बाद भारतीय दूतावास ने डिपोर्टेशन के लिए इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी किए। अब दिल्ली लाए जाने के बाद दोनों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मृतकों के परिजनों की ओर से पेश वकीलों ने साफ किया है कि वे लूथरा ब्रादर्स की किसी भी जमानत याचिका का कड़ा विरोध करेंगे। उनका कहना है कि यह गंभीर लापरवाही का मामला है और आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

जाँच में सामने आया है कि क्लब के पास फायर डिपार्टमेंट की एनओसी नहीं थी, न ही ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट और वैध निर्माण अनुमति मौजूद थी। क्लब की इमारत लकड़ी और बांस से बनी थी, जिससे आग तेजी से फैली। संकरी गलियों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच सकीं।

अब तक पुलिस 60 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। लूथरा ब्रादर्स पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 125 और 287 के तहत मामले दर्ज हैं। इससे पहले क्लब के मैनेजमेंट से जुड़े कई लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की पूछताछ से मामले में कई नए खुलासे हो सकते हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.