पीएम मोदी जॉर्डन में: किंग अब्दुल्ला II से बातचीत करेंगे
भारत–जॉर्डन संबंधों की व्यापक समीक्षा, व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय मुद्दों पर होगी अहम बातचीत
-
पीएम मोदी 15–16 दिसंबर को जॉर्डन के दौरे पर, किंग अब्दुल्ला द्वितीय से द्विपक्षीय वार्ता
-
भारत–जॉर्डन के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे, सहयोग को नई दिशा
-
द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 2.875 अरब डॉलर, भारत चौथा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर
-
शिक्षा, आईटी, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर जोर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 15 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने उनका स्वागत किया। यह दौरा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रहा है, जिसे दोनों देशों के रिश्तों को और सशक्त करने वाला माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी 15 से 16 दिसंबर तक जॉर्डन में रहेंगे और किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन से मुलाकात कर भारत–जॉर्डन संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय विकास और पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी विचार-विमर्श होगा। पीएम मोदी जॉर्डन में रह रहे भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे।
भारत और जॉर्डन के संबंध आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित रहे हैं। दोनों देशों के बीच पहला सहयोग समझौता 1947 में हुआ था और 1950 में पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित हुए। हाल के वर्षों में उच्च स्तरीय यात्राओं से द्विपक्षीय रिश्तों को नई गति मिली है।
आर्थिक मोर्चे पर भारत, जॉर्डन का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वर्ष 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 2.875 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जिसमें भारतीय निर्यात 1.465 अरब डॉलर रहा। फॉस्फेट, उर्वरक, वस्त्र और परिधान क्षेत्रों में करीब 1.5 अरब डॉलर का भारतीय निवेश अहम भूमिका निभा रहा है।
आईएफएफसीओ–जॉर्डन फॉस्फेट माइंस और इंडो–जॉर्डन केमिकल कंपनी जैसे संयुक्त उपक्रम आर्थिक सहयोग के प्रमुख उदाहरण हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भी सहयोग लगातार बढ़ रहा है। 2021 में स्थापित इंडिया–जॉर्डन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आईटी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
पीएम मोदी की यात्रा के दूसरे चरण में 16–17 दिसंबर को इथियोपिया दौरा प्रस्तावित है, जहां वे प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे। अंतिम चरण में वे 17–18 दिसंबर को ओमान जाएंगे, जहां भारत–ओमान रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देने पर चर्चा होगी।