असम के पूर्व विधायक समेत चार नेता कांग्रेस में शामिल

असम गण परिषद के दो पूर्व विधायक और चाय बागान क्षेत्र से जुड़े नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • असम गण परिषद के पूर्व विधायक बुबुल दास और अशोक कुमार प्रधानी कांग्रेस में शामिल
  • चाय बागान क्षेत्र के नेता गौतम धोनोवार और डॉ. लंकी तबकी ने भी थामा हाथ
  • गोगोई बोले– अहंकार की हार तय, लोग कांग्रेस से जुड़ रहे
  • कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर माफिया राज और जमीन कब्जे के आरोप लगाए

समग्र समाचार सेवा
गुवाहाटी | 14 दिसंबर:असम की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। असम गण परिषद के दो पूर्व विधायक सहित चार वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने शुक्रवार को इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि लगातार हो रहे राजनीतिक जुड़ाव यह संकेत दे रहे हैं कि प्रदेश में हवा का रुख बदल रहा है।

कांग्रेस में शामिल होने वालों में असम गण परिषद के पूर्व विधायक बुबुल दास और अशोक कुमार प्रधानी के अलावा चाय बागान क्षेत्र से जुड़े नेता गौतम धोनोवार तथा डॉ. लंकी तबकी शामिल हैं।

इस मौके पर गोगोई ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि अंततः अहंकार की हार होती है और जनता इसका जवाब दे रही है। उन्होंने दावा किया कि हर महीने विभिन्न वर्गों से वरिष्ठ नेता कांग्रेस से जुड़ रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव और असम प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार की कार्यशैली चिंता का विषय बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में माफिया राज हावी है, जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं और असम की पहचान को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसी से परेशान होकर नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

गौरव गोगोई ने कहा कि असम का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है और इसका समाधान औद्योगिक विकास से ही संभव है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में आदिवासियों की करीब 13,000 एकड़ जमीन पर बड़े उद्योगपतियों का कब्जा हो चुका है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.