प्रभात खबर ने अक्टूबर 2025 के ‘संपादकीय श्रेष्ठ’ विजेताओं को किया सम्मानित
चार अलग–अलग श्रेणियों में पत्रकारिता और संपादकीय उत्कृष्टता के लिए चुनी गई प्रतिभाएं
-
बेस्ट रिपोर्टर का सम्मान राजीव कुमार पांडेय (रांची) को मिला
-
बेस्ट फोटो श्रेणी में सुनजीत कुमार सिंह (पटना) चुने गए
-
बेस्ट पेजिंग का पुरस्कार रवि भंवर सिंह (जमशेदपुर) को दिया गया
-
बेस्ट स्पेशल पेज में रंजनकांत पांडेय (फीचर डेस्क, रांची) बने विजेता
समग्र समाचार सेवा
रांची, 13 दिसंबर: प्रभात खबर ने अक्टूबर 2025 के लिए अपने प्रतिष्ठित ‘संपादकीय श्रेष्ठ’ सम्मान के विजेताओं की घोषणा कर दी है। इस सम्मान के माध्यम से अखबार हर माह पत्रकारिता, फोटोग्राफी और संपादकीय प्रस्तुति में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता है।
बेस्ट रिपोर्टर श्रेणी में रांची के राजीव कुमार पांडेय को उनकी गहन पड़ताल, तथ्यात्मक मजबूती और प्रभावी ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए चुना गया। उनकी रिपोर्टिंग ने जमीनी सच्चाइयों को पाठकों तक सशक्त रूप में पहुंचाया।
पटना के सुनजीत कुमार सिंह को बेस्ट फोटो का सम्मान मिला। उनके द्वारा खींची गई तस्वीर को इसकी संवेदनशीलता, प्रभाव और समाचार मूल्य के कारण सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि माना गया।
जमशेदपुर के रवि भंवर सिंह को बेस्ट पेजिंग के लिए सम्मानित किया गया। पेज डिजाइन और लेआउट में संतुलन, स्पष्टता और रचनात्मक प्रस्तुति उनके कार्य की विशेष पहचान रही।
वहीं फीचर डेस्क, रांची के रंजनकांत पांडेय को बेस्ट स्पेशल पेज श्रेणी में विजेता घोषित किया गया। आकर्षक प्रस्तुति और सुव्यवस्थित सामग्री संरचना के कारण उनका विशेष पेज प्रभावशाली रहा।
प्रभात खबर का यह सम्मान न केवल उत्कृष्ट कार्य को पहचान देता है, बल्कि पत्रकारिता में गुणवत्ता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का भी कार्य करता है।