अमेरिकी संसद में दिखी पुतिन-मोदी की कार वाली सेल्फी

कांग्रेस की सुनवाई में डेमोक्रेट सांसद ने कहा—ट्रंप की नीतियों से भारत-रूस नज़दीक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • डेमोक्रेट सांसद सिडनी कमलागेर-डोव ने सुनवाई में पोस्टर दिखाया
  • पोस्टर पर मोदी-पुतिन-जिनपिंग की तस्वीरें और लिखा—”ट्रंप की विफल विदेश नीति”
  • सांसद का आरोप—ट्रंप की दबाव नीति से भारत और अमेरिका के रिश्ते कमजोर
  • भारत को “विरोधियों की बाहों में धकेलने” का आरोप लगाकर व्हाइट हाउस को चेतावनी

समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन डी.सी., 11 दिसंबर: अमेरिकी संसद में विदेश नीति पर हुई एक तीखी सुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वायरल कार-सेल्फी की गूंज सुनाई दी। डेमोक्रेटिक सांसद सिडनी कमलागेर-डोव ने यह फोटो वाला पोस्टर उठाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा हमला बोला।

सांसद ने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति भारत और रूस को एक-दूसरे के और करीब ला रही है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रति ट्रंप की नीति “नाक काटने वाली” है और इससे दोनों देशों के बीच दशकों से बने भरोसे को “वास्तविक और स्थायी नुकसान” हो रहा है।

कमलागेर-डोव ने पोस्टर की ओर इशारा करते हुए कहा कि “यह तस्वीर हजार शब्दों के बराबर है।” उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी रणनीतिक साझेदारों को विरोधियों की तरफ धकेलकर कोई भी सरकार वैश्विक नेतृत्व का दावा नहीं कर सकती।

महिला सांसद ने चेतावनी दी कि जबरन दबाव की रणनीति की एक कीमत होती है और अब समय आ गया है कि भारत-अमेरिका संबंधों को सुधारने के लिए “अविश्वसनीय तत्परता” के साथ कदम उठाए जाएं। सुनवाई में मौजूद दोनों दलों के सांसदों ने भी भारत को लेकर बनी इस स्थिति को गंभीरता से लेने की जरूरत पर सहमति जताई।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.