फंडिंग पर बोले हुमायूं कबीर, सऊदी-बांग्लादेश से पैसा आए तो दिक्कत क्या

कबीर ने कहा कि मस्जिद निर्माण के लिए मिला हर चंदा पारदर्शी है और राजनीति में खर्च नहीं होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • हुमायूं कबीर ने कहा—सऊदी और बांग्लादेश से पैसा आए तो आपत्ति क्यों
  • बोले—मेरे मुस्लिम भाई करोड़ों दे रहे, सब CCTV में गिना गया
  • 3 करोड़ चंदा बैंक खाते में, 80 करोड़ के ऑफर का दावा
  • टीएमसी के आरोप पर कहा—पहले वे अटल वाजपेयी से जुड़ी बात बताएं

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता। 11 दिसंबर:बाबरी मस्जिद के लिए विदेश से आ रहे चंदे के सवाल पर हुमायूं कबीर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सऊदी और बांग्लादेश से पैसा आए तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। उनका दावा है कि यह चंदा मस्जिद निर्माण के लिए है और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है।

कबीर हाल ही में तब चर्चाओं में आए जब उन्होंने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की और कहा कि वे ममता बनर्जी के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारेंगे।

फंडिंग पर सवाल पूछे जाने पर कबीर ने कहा कि प्रधानमंत्री को सऊदी में सम्मान मिलता है, तो अगर वहां के लोग भारतीय मुसलमानों को मस्जिद निर्माण के लिए पैसा दें तो आपत्ति क्यों। उन्होंने बताया कि उनके खाते में तीन करोड़ रुपये का चंदा आया है और इसे CCTV की निगरानी में गिना गया।

कबीर का दावा है कि एक व्यक्ति ने 80 करोड़ रुपये देने की बात कही है, वहीं कई लोग एक से पांच करोड़ तक देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरा पैसा मस्जिद के काम में ही लगेगा और राजनीति में इसका उपयोग नहीं होगा।

टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें फंड कर रही है। इस पर कबीर ने कहा कि पहले टीएमसी बताए कि अटल बिहारी वाजपेयी को कालीघाट कौन लेकर गया था और उस समय क्या बातचीत हुई थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.