सावरकर पुरस्कार पर बोले शशि थरूर, बिना पूछे कैसे दे दिया, मैं नहीं जा रहा
कांग्रेस सांसद ने ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवार्ड 2025’ लेने से किया इनकार, कहा—आयोजकों की जानकारी तक नहीं।
-
शशि थरूर ने सावरकर के नाम पर दिए जा रहे पुरस्कार को स्वीकार करने से किया इनकार
-
कहा—पुरस्कार देने से पहले मुझसे सहमति तक नहीं ली गई
-
थरूर ने दावा किया कि उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया से मिली
-
कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन बोले—पार्टी का कोई भी सदस्य ऐसा पुरस्कार न ले
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 दिसंबर: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवार्ड 2025’ लेने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस पुरस्कार के आयोजकों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और यह फैसला उनकी सहमति के बिना किया गया।
थरूर ने बताया कि उन्हें मंगलवार को ही मीडिया के जरिए इस कार्यक्रम की जानकारी मिली। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह पुरस्कार कौन दे रहा है। यह सब मुझे कल ही पता चला। मैं इस समारोह में नहीं जा रहा हूं।”
एचआरडीएस इंडिया की तरफ से बुधवार को यह घोषणा की गई थी कि थरूर को दिल्ली में पहले ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
उधर, कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन ने भी कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता सावरकर के नाम पर पुरस्कार नहीं ले सकता। उन्होंने सावरकर पर अंग्रेजों के प्रति झुकने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करना पार्टी के लिए शर्मिंदगी होगी।