जीतू पटवारी का आरोप: बोले MP नशा तस्करी में पंजाब से आगे, बागरी इस्तीफा दें

मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी पर कांग्रेस का तीखा वार, सीएम को ‘जीरो नंबर’ बताकर गृहमंत्रालय बदलने की मांग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने सरकार को नशा तस्करी में “संलिप्त” बताया
  • मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई पर गांजा बेचने का आरोप
  • पटवारी बोले—मध्य प्रदेश नशे के अवैध कारोबार में पंजाब से आगे निकल गया
  • सीएम को गृहमंत्री पद छोड़ने और बागरी से इस्तीफा लेने की मांग भी रखी

समग्र समाचार सेवा
भोपाल | 10 दिसंबर: मध्य प्रदेश में नशा तस्करी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी के बाद विपक्ष ने इसे सरकार की नाकामी बताया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तीखे आरोप लगाए।

पटवारी ने कहा कि प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई को गांजा बेचते हुए पकड़ा जाना इस बात का संकेत है कि “सरकार खुद नशा तस्करी में शामिल है।” उन्होंने दावा किया कि इससे पहले भी केशवा नाम के युवक, जिसके संबंधों को लेकर विश्वास सारंग का नाम जुड़ा था, ड्रग्स मामले में सामने आ चुका है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश नशे के अवैध कारोबार में पंजाब से भी आगे निकल गया है, और शराब से होने वाले राजस्व को लेकर भी सरकार पर परोक्ष हमला बोला। पटवारी ने कहा कि राज्य सरकार 17 हजार करोड़ रुपये शराब बेचकर जुटाना चाहती है, जो चिंताजनक मॉडल है।

कांग्रेस नेता ने मांग की कि प्रतिमा बागरी को तत्काल मंत्रिपद छोड़ देना चाहिए। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव—जो गृहमंत्री भी हैं—को “जीरो नंबर” देते हुए कहा कि उनसे गृह विभाग ठीक से संभाला नहीं जा रहा। उन्होंने सुझाव दिया कि गृहमंत्री की जिम्मेदारी किसी और को दी जाए।

पटवारी ने खजुराहो की हालिया घटना का भी जिक्र किया, जहां फूड पॉयजनिंग से चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खजुराहो प्रवास पर होने के बावजूद कोई मंत्री मृतकों के परिजनों से मिलने नहीं गया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे व्यवहार पर सवाल उठाएं कि यह सही है या गलत।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.