तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे इटली के डिप्टी पीएम तजानी
एस. जयशंकर से आज मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी को नई गति देने पर होगी चर्चा
-
एंटोनियो तजानी तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचे
-
दिल्ली व मुंबई में कई उच्चस्तरीय कार्यक्रम निर्धारित
-
बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से वार्ता
-
जेएसएपी 2025-29 के तहत सहयोग बढ़ाने पर होगा फोकस
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली|10 दिसंबर: इटली के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। यह उनका इस वर्ष भारत का दूसरा दौरा है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देना है। विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली और मुंबई में होने वाले कार्यक्रम भारत-इटली संबंधों को नई दिशा देंगे।
दौरे के तहत तजानी आज बुधवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। मंत्रालय की मीडिया एडवाइजरी के अनुसार, वह गुरुवार को मुंबई में आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और शुक्रवार को अपने दौरे का समापन करेंगे।
तजानी इससे पहले अप्रैल में भारत आए थे, जहां उन्होंने जयशंकर के साथ संयुक्त रणनीतिक एक्शन प्लान (JSAP) 2025-29 की प्रगति की समीक्षा की थी। उस दौरान व्यापार, निवेश, रक्षा-सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान-तकनीक, क्लीन एनर्जी, संस्कृति, पर्यटन और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा हुई थी।
मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्ष उच्च स्तरीय संवाद में निरंतरता से संतुष्ट हैं और एआई, साइबर, डिजिटल तकनीक, नवीकरणीय ऊर्जा, जैव ईंधन, शिक्षा, शोध तथा युवा पेशेवरों की मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग की बड़ी संभावनाएं देखते हैं। दोनों देशों के मंत्रियों ने रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने और जेएसएपी के ठोस नतीजों को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।