भाई की गांजा तस्करी पर सवाल सुनते ही भड़कीं मंत्री प्रतिमा बागरी
खजुराहो में पत्रकारों के सवाल पर मंत्री का तीखा रिएक्शन; भाई व बहनोई दोनों नशा तस्करी के आरोप में जेल में
-
सतना पुलिस ने मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई को 46 किलो गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया
-
खजुराहो में मीडिया ने पूछा तो मंत्री गुस्से में बोलीं “जबरदस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग?”
-
पुलिस जांच में सामने आया—भाई अनिल बागरी अपने जीजा के साथ मिलकर चलाता था नेटवर्क
-
कांग्रेस ने सरकार पर लगाया संरक्षण का आरोप, सोशल मीडिया पर सवाल तेज
समग्र समाचार सेवा
खजुराहो/सतना। 09 दिसंबर: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में सबसे युवा मंत्री प्रतिमा बागरी उस समय सुर्खियों में आ गईं, जब खजुराहो स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर से बाहर निकलते समय मीडिया ने उनसे उनके भाई की गिरफ्तारी पर सवाल किया। सवाल सुनते ही मंत्री प्रतिमा बागरी तमतमा उठीं और पत्रकारों पर भड़कते हुए बोलीं, जबरदस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग?” इसके बाद वे बिना कोई जवाब दिए तेज़ी से आगे बढ़ गईं।
घटना तब हुई जब पत्रकारों ने मंत्री से उनके भाई अनिल बागरी की गिरफ्तारी पर टिप्पणी मांगी। सतना पुलिस ने हाल ही में अनिल और उसके साथी को 46 किलो गांजा के साथ पकड़ा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि नशा कारोबार में अनिल अपने जीजा शैलेंद्र सिंह के साथ मिलकर सक्रिय था। दोनों फिलहाल जेल में हैं।
भाई की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष ने इसे राजनीतिक संरक्षण का मामला बताते हुए सरकार पर हमला तेज कर दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा सरकार में मंत्रियों के रिश्तेदार खुलेआम अवैध कारोबार में पकड़े जा रहे हैं, और मंत्री मीडिया से सवाल पूछने पर भी झल्ला रही हैं।
प्रतिमा बागरी सतना जिले की रैगांव सीट से विधायक हैं और मोहन यादव की कैबिनेट की सबसे युवा मंत्री मानी जाती हैं। 2023 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की कल्पना वर्मा को भारी अंतर से हराया था। अब परिवार से जुड़े इस मुद्दे ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।