भारतीयों को निशाना न बनाया जाए, चीन को भारत का कड़ा संदेश
शंघाई एयरपोर्ट पर अरुणाचल की महिला से दुर्व्यवहार के बाद भारत ने जताई कड़ी आपत्ति; चीनी अधिकारियों से मांगी स्पष्ट गारंटी
-
शंघाई एयरपोर्ट पर अरुणाचल प्रदेश की महिला के साथ कथित उत्पीड़न का मामला सामने आया
-
भारत ने कहा, चीनी अधिकारी आश्वस्त करें कि भारतीय यात्रियों को न किया जाए टारगेट
-
MEA ने कहा, नियमों का सम्मान हो, न मनमानी जांच, न हिरासत
-
भारतीय नागरिकों के लिए जारी की गई सतर्कता-आधारित यात्रा सलाह
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 08 दिसम्बर: विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोमवार को चीन को सख्त शब्दों में संदेश देते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करे कि चीनी एयरपोर्ट्स से ट्रांजिट करने वाले भारतीय नागरिकों को न तो चुनींदा तरीके से निशाना बनाया जाए, न ही गैर-जरूरी पूछताछ, मनमानी जांच या हिरासत में रखा जाए।
यह बयान उस घटना के बाद आया है जिसमें अरुणाचल प्रदेश की एक भारतीय महिला के साथ शंघाई एयरपोर्ट पर कथित उत्पीड़न की शिकायत सामने आई थी। रिपोर्टों के मुताबिक, महिला को बार-बार रोका गया और अनुचित पूछताछ की गई, जिससे भारत में नाराज़गी बढ़ी।
MEA के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा,
“हम उम्मीद करते हैं कि चीनी अधिकारी आश्वस्त करेंगे कि भारतीय यात्रियों को न तो चयनित रूप से रोका जाएगा, न ही परेशान किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के नियमों का सम्मान होना चाहिए।”
भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय नागरिक चीन की यात्रा या ट्रांजिट के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
विदेश मंत्रालय ने इसके लिए एक औपचारिक एडवाइजरी भी जारी की है।