5 लाख गीता पाठ के जवाब में हुमायूं कबीर का एक लाख कुरान पाठ का ऐलान

बाबरी मस्जिद शिलान्यास विवाद के बीच दोनों समुदायों के बड़े धार्मिक आयोजनों से राज्य की सियासत में नई हलचल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर फरवरी में एक लाख लोगों के साथ कुरान पाठ करवाएंगे।
  • कोलकाता में संतों के समूह ने पांच लाख गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया।
  • मुर्शिदाबाद में कबीर ने बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद की नींव रखी।
  • कबीर 135 मुस्लिम-बहुल सीटों पर चुनावी रणनीति बना रहे हैं।

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, पश्चिम बंगाल। 08 दिसंबर:पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले धार्मिक आयोजनों को लेकर राजनीतिक तापमान तेज होता जा रहा है। मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के बाद टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अब फरवरी में एक लाख लोगों के साथ कुरान पाठ करवाने का ऐलान किया है।

कबीर ने रेजिनगर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मांस और चावल का सामूहिक भोजन भी कराएंगे। उनका कहना है कि कुरान पाठ के बाद बाबरी मस्जिद निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा।

दूसरी ओर संतों और हिंदू धार्मिक संस्थानों के समूह ‘सनातन संस्कृति संसद’ ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में पांच लाख लोगों के साथ गीता पाठ का विशाल आयोजन किया। दोनों ही धार्मिक कार्यक्रमों के कारण राज्य में चुनाव से पहले सांप्रदायिक राजनीति के तेज होने की आशंका जताई जा रही है।

हुमायूं कबीर ने आगे बताया कि वह राज्य की 135 मुस्लिम-बहुल सीटों को लक्ष्य बनाकर अपनी चुनावी तैयारी कर रहे हैं। उनके अनुसार, कई क्षेत्रों में मुस्लिम जनसंख्या 42 से 82 प्रतिशत के बीच है, जिनसे लगभग 90 सीटें बनती हैं, जबकि शेष 45 सीटें जोड़कर यह संख्या 135 तक पहुंचती है।

कबीर ने संकेत दिया कि वह भाजपा और टीएमसी दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं, बशर्ते सीटों का बंटवारा पहले से स्पष्ट कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी दल से आपत्ति नहीं, लेकिन सीटों का समायोजन सुनिश्चित होना चाहिए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.