भारत के खिलाफ बड़ी साजिश! लश्कर–जैश कमांडरों की बहावलपुर में गुप्त बैठक
खुफिया इनपुट के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का हाई अलर्ट; कसूरी–मसूद अजहर की मुलाकात ने बढ़ाई चिंता
-
लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी बहावलपुर में कार्यक्रम में शामिल हुआ।
-
बहावलपुर जैश सरगना मसूद अजहर का गढ़, जहां दोनों की ‘सीक्रेट मीटिंग’ की आशंका।
-
पहलगाम हमले से पहले भी कसूरी की बहावलपुर यात्रा की पुष्टि।
-
सुरक्षा एजेंसियों को भारत के खिलाफ नई साजिश की आशंका, हाई अलर्ट जारी।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 06 दिसम्बर:पाकिस्तानी आतंकी संगठन एक बार फिर भारत के खिलाफ गंभीर साजिश रचने की कोशिश में हैं। सुरक्षा एजेंसियों को ऐसे खुफिया इनपुट मिले हैं जिनके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी शनिवार को पाकिस्तान के बहावलपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुआ।
बहावलपुर को जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर का गढ़ माना जाता है। सूत्रों के अनुसार कसूरी अकसर यहां आता है और मसूद अजहर से गुप्त रूप से मुलाकात करता है। बताया जा रहा है कि पहलगाम में हुए हमले से ठीक पहले भी कसूरी ने बहावलपुर की यात्रा की थी, जहाँ लश्कर और जैश के बीच संयुक्त योजना को लेकर बातचीत हुई थी।
कसूरी जिस कार्यक्रम ‘सीरत-ए-नबी (PBUH) और सहीह बुखारी’ में शामिल हुआ, वह जामिया उम्म अब्दुल अजीज, तौहीद चौक, अहमदपुर ईस्ट में आयोजित किया गया। सूत्रों के अनुसार इस आयोजन में कुछ महिला कट्टरपंथी भी मौजूद थीं, जो भविष्य की आतंकी गतिविधियों में उनकी सहभागिता का संकेत माना जा रहा है।
दोनों आतंकी संगठनों के शीर्ष कमांडरों की संभावित मुलाकात भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए खतरे की घंटी है। एजेंसियाँ हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और किसी भी संभावित साजिश को समय रहते नाकाम करने के प्रयास जारी हैं।