लोकसभा में हंगामे के बीच PM मोदी की अहम बैठक,
धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि के बाद SIR को लेकर तीखी नोकझोंक, सरकार के 14 विधेयकों पर सत्र के भीतर भारी राजनीतिक तकरार के आसार
-
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दिवंगत अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी गई।
-
SIR को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित।
-
हंगामे के बीच PM मोदी ने चेंबर में अहम बैठक बुलाई, रिजिजू और वैष्णव मौजूद।
-
सरकार इस सत्र में दिवाला, बीमा, सिक्योरिटीज, राष्ट्रीय सुरक्षा सहित 14 प्रमुख विधेयक पास करवाने के लक्ष्य पर।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 दिसंबर: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सियासी माहौल गर्मा गया। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही सदस्यों ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। हालांकि इसके तुरंत बाद ही विपक्ष ने SIR से जुड़े मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चेंबर में एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रिजिजू मौजूद रहे। माना जा रहा है कि यह बैठक सत्र की शुरुआती परिस्थिति और विपक्ष की रणनीति के बीच सरकार की आगे की कार्ययोजना तय करने के लिए बुलाई गई।
वहीं, राज्यसभा की शुरुआत सभापति के स्वागत भाषण के साथ हुई। सभापति ने सभी दलों से आग्रह किया कि सत्र के दौरान जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक और रचनात्मक चर्चा हो।
इस शीतकालीन सत्र में सरकार 14 महत्वपूर्ण विधेयकों को पास कराने के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रही है। इनमें दिवाला कानून, बीमा सुधार, सिक्योरिटीज मार्केट से जुड़े बदलाव, कॉर्पोरेट कानूनों में संशोधन, राष्ट्रीय राजमार्ग, उच्च शिक्षा आयोग, परमाणु ऊर्जा, GST से जुड़े अपडेट और राष्ट्रीय सुरक्षा के बिल शामिल हैं।
विपक्ष पहले ही दिन SIR को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के साथ मैदान में उतर आया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और तीखी बहस देखने को मिल सकती है, जिससे शीतकालीन सत्र का राजनीतिक तापमान और बढ़ने की संभावना