बिहार: नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा; सम्राट बने गृह मंत्री
JDU-BJP में हुई विभागों की अदला-बदली, वित्त विभाग JDU के खाते में गया
- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली, जो पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास था।
- स्वास्थ्य विभाग फिर से मंगल पांडे (BJP) को सौंपा गया, जबकि विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई।
- बीजेपी की मांग के बाद गृह विभाग उसके पाले में आया, वहीं वित्त विभाग बीजेपी के खाते से निकलकर विजेंद्र यादव (JDU) को दिया गया।