बिहार: नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा; सम्राट बने गृह मंत्री

JDU-BJP में हुई विभागों की अदला-बदली, वित्त विभाग JDU के खाते में गया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली, जो पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास था।
  • स्वास्थ्य विभाग फिर से मंगल पांडे (BJP) को सौंपा गया, जबकि विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई।
  • बीजेपी की मांग के बाद गृह विभाग उसके पाले में आया, वहीं वित्त विभाग बीजेपी के खाते से निकलकर विजेंद्र यादव (JDU) को दिया गया।
समग्र समाचार सेवा
पटना, 20 नवंबर: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में आखिरकार मंत्रियों के बीच विभागों का बहुप्रतीक्षित बंटवारा हो गया है। कई दिनों के मंथन और राजनीतिक खींचतान के बाद, विभागों के वितरण की आधिकारिक घोषणा की गई, जिसमें बीजेपी कोटे के मंत्रियों को कई महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित विभाग सौंपे गए हैं।
इस बंटवारे में सबसे बड़ा बदलाव गृह विभाग को लेकर देखने को मिला है। पूर्व में इस विभाग की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संभाल रहे थे, लेकिन अब यह विभाग बीजेपी को दे दिया गया है। राज्य के नए गृह मंत्री अब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी होंगे। यह बीजेपी के लिए एक बड़ी राजनीतिक जीत मानी जा रही है, क्योंकि अंदरखाने यह बात सामने आ रही थी कि बीजेपी गृह विभाग से नीचे मानने वाली नहीं है।
इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग भी बीजेपी के पाले में चला गया है, जिसकी जिम्मेदारी एक बार फिर मंगल पांडे को सौंपी गई है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विधि विभाग का भी जिम्मा मिला है। वहीं, दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग और खान एवं भू-तत्व विभाग जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।
जेडीयू के हिस्से में आए वित्त और ऊर्जा विभाग
जेडीयू ने भी अपने मंत्रियों के विभागों का ऐलान कर दिया है। इस बंटवारे में सबसे खास बात यह रही कि वित्त विभाग बीजेपी के खाते से निकलकर अब जेडीयू के पाले में आ गया है। अनुभवी नेता विजेंद्र यादव को ऊर्जा विभाग के साथ-साथ वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
अन्य प्रमुख जेडीयू मंत्रियों में श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग और परिवहन विभाग, विजय चौधरी को जल संसाधन और भवन निर्माण विभाग तथा अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग का मंत्री बनाया गया है। सुनील कुमार को शिक्षा विभाग की कमान सौंपी गई है। जेडीयू कोटे से कुल 8 मंत्री बनाए गए हैं।
सहयोगी दलों को भी मिलीं महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां
गठबंधन में शामिल अन्य सहयोगी दलों को भी उनकी हिस्सेदारी के अनुरूप विभाग दिए गए हैं। लोजपा (रामविलास) को गन्ना उद्योग विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रण विभाग की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, हम पार्टी (HAM) को लघु जल संसाधन विभाग सौंपा गया है, जबकि आरएलएम (RLM) के खाते में पंचायती राज विभाग आया है।
राजनीतिक समीकरण और सीटों का गणित
इस बार के विभागों के बंटवारे पर बीजेपी का दबदबा साफ दिखाई देता है, जिसका मुख्य कारण विधानसभा चुनाव में उसका प्रदर्शन रहा है। हालांकि, चुनाव के सीट वितरण के संदर्भ में, यह बताया गया है कि बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि जेडीयू ने 85 सीटें जीती थीं। लोजपा (रामविलास) को 19 सीटें मिली थीं। ज्यादा सीटें जीतने के कारण ही बीजेपी की मांग मजबूत हुई और उसे गृह जैसे अति-महत्वपूर्ण विभाग को अपने पाले में लाने में सफलता मिली।
पूरी सूची: नीतीश सरकार में किसे मिला कौन सा विभाग?
भारतीय जनता पार्टी (BJP)
मंत्री का नाम   विभाग (Portfolios)
सम्राट चौधरी गृह विभाग
विजय कुमार सिन्हा भूमि एवं राजस्व विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग
मंगल पांडेय स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग
दिलीप जायसवाल उद्योग विभाग
नितिन नबीन पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग
रामकृपाल यादव कृषि विभाग
संजय टाइगर श्रम संसाधन विभाग
अरुण शंकर प्रसाद पर्यटन विभाग, कला- संस्कृति एवं युवा विभाग
सुरेन्द्र मेहता पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
नारायण प्रसाद आपदा प्रबंधन विभाग
रमा निषाद पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
लखेंद्र पासवान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
श्रेयसी सिंह सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, खेल विभाग
प्रमोद चन्द्रवंशी सहकारिता विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
जनता दल यूनाइटेड (JDU)
विजेंद्र यादव ऊर्जा विभाग, वित्त विभाग
श्रवण कुमार ग्रामीण विकास विभाग, परिवहन विभाग
विजय चौधरी जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग
अशोक चौधरी ग्रामीण कार्य विभाग
मदन सहनी समाज कल्याण विभाग
लेसी सिंह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
जमा खान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
सुनील कुमार शिक्षा विभाग
LJP (R)
संजय पासवान  गन्ना उद्योग विभाग
संजय कुमार सिंह लोक स्वास्थ्य अभियांत्रण विभाग
HAM
संतोष सुमन लघु जल संसाधन विभाग
RLM
दीपक प्रकाश पंचायती राज विभाग
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.