देशभर में ‘केमिकल अटैक’ की साजिश नाकाम: ISIS मॉड्यूल के शिकंजे में डॉक्टर

गुजरात ATS का बड़ा खुलासा—अरंडी के गूदे से घातक ‘राइसिन’ जहर बनाने की तैयारी, अहमदाबाद होटल से मास्टरमाइंड की फुटेज मिली

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • ISIS मॉड्यूल देशभर में ‘राइसिन’ से बड़े पैमाने पर केमिकल अटैक की साजिश रच रहा था।
  • मास्टरमाइंड अहमद सैयद मोइनुद्दीन अहमदाबाद के होटल से निकलते CCTV में कैद।
  • यूपी लखीमपुर से पकड़े सुहैल के पास ISIS के झंडे और आपत्तिजनक सामग्री बरामद।
  • हैदराबाद से गिरफ्तार डॉक्टर के घर से 3 किलो अरंडी का गूदा, एसीटोन और मशीन मिली—जहरीला राइसिन बनाने की आशंका।

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 21 नवंबर: देशभर में बड़े केमिकल अटैक की साजिश रच रहे ISIS मॉड्यूल को गुजरात ATS ने समय रहते पकड़ लिया। एजेंसियों ने खुलासा किया है कि यह मॉड्यूल अरंडी के गूदे से बनने वाले अत्यंत जहरीले ‘राइसिन’ केमिकल को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा था। यह जहर मिनटों में जान ले सकता है और इसे बायोलॉजिकल वेपन की कैटेगरी में रखा जाता है।

जांच में सामने आया है कि इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड अहमद सैयद मोइनुद्दीन 7 नवंबर की शाम अहमदाबाद के होटल ग्रैंड एम्बियंस से बाहर निकलते वक्त CCTV में दिखाई दिया। ATS का कहना है कि वह शहर में हथियार सप्लाई लेकर आए लोगों से मिलने पहुंचा था।

इसी मॉड्यूल से जुड़े दूसरे आरोपी मोहम्मद सुहैल, जो यूपी के लखीमपुर का रहने वाला है, के ठिकाने से ISIS के काले झंडे और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

सबसे हैरान करने वाली गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई, जहां से चीन से MBBS कर चुका डॉक्टर अहमद सैयद मोइनुद्दीन पकड़ा गया। ATS जब उसके घर पहुंची, तो वहां से 3 किलो अरंडी का गूदा, 5 लीटर एसीटोन, कोल्ड-प्रेस ऑयल एक्सट्रैक्शन मशीन, और एसीटोन की एक डिलीवरी रसीद बरामद की गई।

डॉक्टर के भाई उमर का दावा है कि उसके भाई को किसी प्रोजेक्ट के नाम पर ये सामान इकट्ठा करने को कहा गया था और उसे राइसिन की घातक प्रकृति की जानकारी नहीं थी। हालांकि जांच एजेंसियां इसे आतंकी मटेरियल की तैयारी मान रही हैं, क्योंकि अरंडी के गूदे से ही राइसिन निकाला जाता है, एक ऐसा प्रोटीन जो निगलने, इंजेक्शन के जरिए या सांस के माध्यम से शरीर में जाने पर भी जानलेवा होता है।

ATS ने सभी बरामद वस्तुओं की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि मॉड्यूल का नेटवर्क देश के किन-किन राज्यों में फैला है और क्या इसके जरिए बड़े पैमाने पर भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाने की तैयारी थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.