मदीना में बड़ा सड़क हादसा: भारतीय श्रद्धालुओं की बस में आग, 40 से अधिक मौत की आशंका
मक्का से मदीना जा रही उमरा यात्रियों की बस डीज़ल टैंकर से टकराई, ज्यादातर यात्री तेलंगाना से; सरकार ने मृतकों को वापस लाने व घायलों के इलाज की प्रक्रिया तेज की।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली/मदीना, 17 नवंबर: सऊदी अरब के मदीना में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 40 से अधिक भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब मक्का से मदीना जा रही बस सऊदी समयानुसार रात लगभग 11 बजे एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे यात्रियों को बचने का मौका नहीं मिल सका।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बस में ज्यादातर यात्री तेलंगाना राज्य से थे। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि दुर्घटना के समय कई यात्री सो रहे थे। माना जा रहा है कि पीड़ितों में कम से कम 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी जारी है।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि बस में कुल 42 हज यात्री सवार थे। उन्होंने यह भी कहा कि वे रियाद में भारतीय दूतावास के मिशन के उप प्रमुख (डीसीएम) अबू मैथेन जॉर्ज के संपर्क में हैं, जिन्होंने घटना से संबंधित सभी सूचनाएँ जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ओवैसी ने भारत सरकार और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से शवों को भारत लाने और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने की अपील की है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार रियाद में भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है। उन्होंने नई दिल्ली में संबंधित अधिकारियों को दूतावास के साथ मिलकर समन्वय बढ़ाने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
दुर्घटना के बाद पीड़ितों के परिवारों के लिए कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि वे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकें।