बिहार में नए मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय, BJP के खाते में सबसे ज़्यादा मंत्री

नीतीश कुमार फिर बनाएंगे सरकार, एनडीए में पोर्टफोलियो बंटवारे पर सहमति

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • हर 6 विधायकों पर 1 मंत्री बनाने का फॉर्मूला तय
  • BJP को 15–16, जदयू को करीब 14 मंत्री पद मिलने की संभावना
  • लोजपा (रामविलास) को 3 और मांझी–कुशवाहा की पार्टी को 1-1 पद
  • नित्यानंद राय और विजेंद्र यादव ने सीएम आवास पहुंचकर मुलाकात की

समग्र समाचार सेवा
पटना | 16 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली है और वह राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जदयू दूसरे स्थान पर रही, लेकिन एनडीए गठबंधन के भीतर सरकार गठन पर सहमति बन चुकी है। सूत्रों के अनुसार एनडीए में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर अंतिम फॉर्मूला तय कर लिया गया है।

सहमति के अनुसार हर छह विधायकों पर एक मंत्री बनाए जाने का नियम लागू किया गया है। इस आधार पर जदयू के कोटे से लगभग 14 मंत्री, जबकि बीजेपी के कोटे से 15–16 मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं लोजपा (रामविलास) के हिस्से में 3 मंत्री पद, और जीतन राम मांझी तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक मंत्री पद मिलने की संभावना है।

उधर, मुख्यमंत्री आवास पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जदयू नेता विजेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की। नित्यानंद राय ने सीएम को एनडीए की शानदार जीत पर बधाई दी।

राज्य में अब नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय होने की प्रतीक्षा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.