दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा: टेरर मॉड्यूल की तीसरी कार मारुति ब्रेज़ा बरामद

अल फलाह यूनिवर्सिटी से मिली संदिग्ध ब्रेज़ा; तीनों कारों का अलग-अलग चरणों में इस्तेमाल होने का शक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • पुलिस को अल फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस से तीसरी कार मारुति ब्रेज़ा मिली
  • सुरक्षा एजेंसियों को शक—रेकी या फरारी के लिए इस्तेमाल हुई थी गाड़ी
  • धमाके में घायल बिलाल हसन की मौत, मृतकों की संख्या 13 हुई
  • एनआईए, स्पेशल सेल और एनएसजी मॉड्यूल की हर कड़ी जोड़ने में जुटी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली। 13 नवंबर:लाल किले के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट की जांच में पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को एक और बड़ा सुराग मिला है। जांचकर्ताओं ने तीसरी संदिग्ध कार मारुति ब्रेज़ा को अल फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस से बरामद कर लिया है। यह वही टेरर मॉड्यूल बताया जा रहा है जिसने सोमवार शाम सफेद हुंडई i20 कार में विस्फोट कराया था।

जांच में पहले ही दो गाड़ियां—i20 (जिसमें धमाका हुआ) और लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट बरामद की जा चुकी थीं। फोर्ड इकोस्पोर्ट फरीदाबाद से मिली थी, जो आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद से जुड़ी मिली थी। अब तीसरी ब्रेज़ा मिलने के बाद यह शक और मजबूत हो गया है कि पूरी साजिश को अंजाम देने के लिए तीनों कारों का इस्तेमाल अलग-अलग चरणों में किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, मारुति ब्रेज़ा का उपयोग या तो रेकी करने के लिए हुआ, या फिर इसे हमलावरों की फरारी के लिए रखा गया था। यूनिवर्सिटी कैंपस में खड़ी इस कार की बरामदगी से जांच एजेंसियों को मॉड्यूल की गतिविधियों का दायरा समझने में महत्वपूर्ण मदद मिल रही है।

इधर, धमाके में गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय बिलाल हसन ने एलएनजेपी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। उनके फेफड़ों और आंतों में धातु के छर्रे फंसे पाए गए थे। इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 13 हो गई है। तीन अन्य मरीज अभी भी आईसीयू में गंभीर अवस्था में भर्ती हैं।

वर्तमान में एनआईए, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनएसजी की टीमें मिलकर मॉड्यूल के नेटवर्क, गाड़ियों की मूवमेंट और पूरी साजिश की कड़ियां जोड़ने में जुटी हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.