दिल्ली धमाका पर अमित शाह की कड़ी चेतावनी- ‘ऐसी सज़ा देंगे कि दुनिया देखेगी’
दोषियों को दी जाएगी इतनी कड़ी सजा कि भविष्य में कोई हिम्मत नहीं करेगा: गृह मंत्री
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके पर सख्त चेतावनी जारी की है।
- उन्होंने कहा कि इस विस्फोट के दोषियों को इतनी कड़ी सजा दी जाएगी, जिसे पूरी दुनिया देखेगी, ताकि भविष्य में कोई भारत में ऐसे हमले की हिम्मत न कर सके।
- जांच में खुलासा हुआ है कि इस हमले का संबंध हाल ही में पकड़े गए फरीदाबाद स्थित एक आतंकी नेटवर्क से है, जिस पर एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 नवंबर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार धमाके को लेकर अत्यंत सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि इस विस्फोट के दोषियों को दी जाने वाली सजा इतनी कड़ी होगी कि पूरी दुनिया उसे देखेगी। गृह मंत्री का यह बयान दर्शाता है कि केंद्र सरकार इस हमले को कितनी गंभीरता से ले रही है और भविष्य में आतंकवादी गतिविधियों के प्रति उसकी जीरो टॉलरेंस की नीति कितनी कठोर रहने वाली है।
श्री शाह ने गुजरात के मोती भाई चौधरी सागर सैनिक स्कूल के एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ कोई भी नरमी नहीं बरती जाएगी और देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है।
सरकार ने हमले को माना ‘आतंकवादी घटना’
गौरतलब है कि यह विस्फोट सोमवार शाम (10 नवंबर) को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक धीमी रफ्तार हुंडई आई20 कार में हुआ था। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए और आसपास के वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इस घटना के बाद, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (CCS) की उच्चस्तरीय बैठक में इस कार विस्फोट को साफ तौर पर एक आतंकवादी घटना करार दिया गया। बैठक में इस हादसे की कड़ी निंदा की गई और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की गई। सरकार के इस आधिकारिक रुख ने जांच एजेंसियों पर जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ा दिया है।
फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़े तार
शुरुआती जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पता चला है कि दिल्ली में हुए इस धमाके का संबंध हाल ही में फरीदाबाद में पकड़े गए एक आतंकी नेटवर्क से है। इस नेटवर्क से जुड़े कई संदिग्धों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में जांच एजेंसियां दिल्ली-एनसीआर और अन्य संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।
जांच के केंद्र में फरीदाबाद का अल फलाह विश्वविद्यालय भी आ गया है। इस संस्थान से जुड़े कुछ लोगों पर संदेह है। गृह मंत्रालय की निगरानी में चल रही यह जांच राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय तत्वों के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है।
गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूरे देश में आतंकी हमले के बाद तनाव और सुरक्षा चिंता का माहौल है। उनकी चेतावनी न केवल दोषियों के लिए एक अल्टीमेटम है, बल्कि यह देश की जनता को यह भरोसा दिलाने का भी प्रयास है कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी। उनका संकल्प है कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर एक मिसाल कायम की जाएगी, ताकि विश्व पटल पर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति की स्पष्ट झलक मिल सके।