सीएम योगी बोले, जिन्ना जैसी सोच अब नहीं पनपेगी
कांग्रेस पर लगाया राष्ट्रीय गीत के अपमान का आरोप, कहा – वंदे मातरम के सम्मान से ही भारत की एकता मजबूत होगी
-
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ‘एकता यात्रा’ के दौरान विपक्ष पर बोला हमला।
-
कहा, कांग्रेस ने वंदे मातरम का सम्मान किया होता तो देश का बंटवारा नहीं होता।
-
यूपी के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ का गायन अब अनिवार्य होगा।
-
समाजवादी पार्टी के सांसद पर साधा निशाना, बोले – जिन्ना को सम्मान देने वाले भारत की भावना नहीं समझते।
समग्र समाचार सेवा
गोरखपुर, 10 नवम्बर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में ‘एकता यात्रा’ कार्यक्रम के मंच से विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम’ सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और मातृभूमि की भक्ति का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अब ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य किया जाएगा, ताकि युवाओं में देश के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का भाव मजबूत हो सके।
योगी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इतिहास गवाह है, जब इस पार्टी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ में ‘वंदे मातरम’ को दरकिनार किया, तभी विभाजन की नींव रखी गई। उन्होंने कहा कि 1923 में कांग्रेस के अधिवेशन में मोहम्मद अली जौहर ने इस गीत का विरोध किया था और वही सोच आगे चलकर देश के बंटवारे का कारण बनी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “आज कुछ लोग फिर वही विभाजनकारी सोच लेकर सामने आ रहे हैं। वे न तो भारत माता का सम्मान करते हैं और न ही उसके वीरों की कुर्बानियों का। लेकिन इस धरती पर अब जिन्ना जैसी सोच को पनपने नहीं दिया जाएगा – उसे यहीं जिंदा दफ्न कर दिया जाएगा।”
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क के हालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा कि “वंदे मातरम का विरोध करने वाले वही लोग हैं, जो सरदार पटेल के कार्यक्रमों में नहीं जाते लेकिन जिन्ना को सम्मान देने से नहीं चूकते। यह दोहरी मानसिकता भारत के गौरव को ठेस पहुंचाती है।”