एयरपोर्ट पर नमाज़ पढ़ने को लेकर बवाल
बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर खुले में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, सरकार नए दिशा-निर्देश जारी करने पर विचार में
-
वीडियो में लोग खुले में नमाज़ अदा करते दिखे, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
-
बीजेपी ने सरकार से पूछा, “हाई सिक्योरिटी जोन में ये कैसे हुआ?”
-
एयरपोर्ट में पहले से मौजूद है निर्धारित नमाज रूम
-
सरकार विचार कर रही है एयरपोर्ट परिसर में धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाने के दिशा-निर्देश
समग्र समाचार सेवा
बेंगलुरु | 10 नवंबर:बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) के टर्मिनल-2 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग खुले में नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग मक्का जाने वाले यात्रियों के परिजन थे।
पहले से मौजूद है नमाज रूम
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट परिसर में पहले से ही एक निर्धारित नमाज रूम मौजूद है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा की, जिसके दौरान आसपास एयरपोर्ट स्टाफ और सुरक्षा कर्मी भी नजर आए।
बीजेपी ने उठाए गंभीर सवाल
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बीजेपी नेता विजय प्रसाद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और आईटी मंत्री प्रियांक खरगे को टैग करते हुए लिखा,
> “बेंगलुरु एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल में यह कैसे अनुमति दी गई? क्या इन लोगों ने नमाज पढ़ने की अनुमति ली थी? यह एक हाई-सिक्योरिटी जोन है।”
उन्होंने सरकार पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा की,
> “सरकार आरएसएस की पथ संचलन जैसी गतिविधियों पर रोक लगाती है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर आंख मूंद लेती है। यह गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है।”
सरकार की प्रतिक्रिया और संभावित कदम
सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और नए दिशा-निर्देश जारी करने पर विचार कर रही है।
संभावना है कि जल्द ही एक आदेश जारी किया जाए, जिसके तहत एयरपोर्ट परिसर में किसी भी धार्मिक या राजनीतिक गतिविधि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा।