बिहार चुनाव: गिरिराज सिंह का बयान, “फर्जी वोटिंग पर शक हुआ तो बुरका उठाना पड़ेगा”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फर्जी वोटिंग को लेकर दिया बयान, बोले— "ये पाकिस्तान नहीं, यहां शरिया कानून नहीं चलेगा।"
-
गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर फर्जी वोटिंग होगी तो बुरका उठाना पड़ेगा, इसे धर्म से न जोड़ा जाए।”
-
बोले, “ये पाकिस्तान नहीं, यहां शरिया कानून नहीं चलेगा।”
-
चुनाव आयोग ने हर बूथ पर पहचान जांच के लिए आंगनबाड़ी सेविका नियुक्त की है।
-
अपने पैतृक गांव बड़हिया में गिरिराज सिंह ने सबसे पहले वोट डालने का गौरव हासिल किया।
समग्र समाचार सेवा
पटना, 6 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी विवादित बयान दिया है।
नदियावां में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बुरका पहनकर मतदान करने वाली महिलाओं और फर्जी वोटिंग को लेकर कहा—
> “अगर किसी को लगे कि बुरके में कोई फर्जी वोट डाल रहा है, तो देखने का काम आंगनबाड़ी सेविका करेगी। इसे धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। ये पाकिस्तान नहीं है जहां शरिया कानून चलता है।”
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को शरिया कानून से जोड़कर राजनीति कर रहा है, जबकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट नियम बनाए हैं। उन्होंने तर्क दिया—
> “जब एयरपोर्ट या सरकारी दफ्तर में पहचान के लिए बुरका उठाना पड़ता है, तो मतदान के समय क्यों नहीं? अगर कोई गड़बड़ी करेगा, तो बुरका उठाना ही पड़ेगा।”
इससे पहले गिरिराज सिंह ने अपने पैतृक गांव बड़हिया में वोट डाला। वे मध्य विद्यालय-2 के मतदान केंद्र संख्या 43 पर पहुंचे और सुबह सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे। मौके पर अधिकारियों ने उनका स्वागत पौधा भेंट कर किया।