तेजस्वी का सियासी वार: बोले – पार्टी ही माई-बाप, कोई इससे बड़ा नहीं
महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. मुकेश रौशन के समर्थन में बोले तेजस्वी – पार्टी से बड़ा कोई नहीं, लालू जी के फैसले का करें सम्मान।
-
महुआ सीट से निर्दलीय मैदान में हैं तेजप्रताप यादव, वहीं तेजस्वी ने की राजद प्रत्याशी के समर्थन में सभा।
-
तेजस्वी बोले, लालू जी ने टिकट दिया है, लालटेन पर ही बटन दबाइए।
-
पीएम मोदी पर हमला, फैक्ट्री गुजरात में, वोट बिहार से चाहिए!
-
वादा किया, हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 200 यूनिट फ्री बिजली।
समग्र समाचार सेवा
हाजीपुर/महुआ, 3 नवंबर:बिहार की सियासत में पहली बार ऐसा हुआ जब तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव पर अप्रत्यक्ष हमला बोला। महुआ की सभा में महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. मुकेश रौशन के समर्थन में मंच से तेजस्वी ने साफ कहा,
पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता, पार्टी ही माई-बाप होती है।
तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने खुद डॉ.मुकेश रौशन को टिकट दिया है, इसलिए हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि “चुपचाप लालटेन पर बटन दबाएं और पार्टी को जिताएं।”
सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा
फैक्ट्री गुजरात में लगती है, लेकिन वोट बिहार से चाहिए! बिहार के लोग अब ठगे नहीं जाएंगे।
तेजस्वी ने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
साथ ही, राज्य में 200 यूनिट बिजली मुफ्त, बेहतर शिक्षा, अस्पताल और सड़कों के विकास का भरोसा भी दिलाया।
20 साल की सरकार ने कुछ नहीं किया, हमें 20 महीने दीजिए, बिहार बदल जाएगा ।
तेजस्वी ने भीड़ से कहा।
महनार में बगावत पर सीधी चोट
महनार में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने फिर दोहराया
जो लोग निर्दलीय बनकर मैदान में हैं, उन्हें जनता सबक सिखाएगी। पार्टी ही सबसे ऊपर है।
सभा में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा कुमारी भी मौजूद रहीं।
बदलाव का संदेश लेकर पहुंचे पातेपुर और पटेढ़ी बेलसर।
पातेपुर की सभा में तेजस्वी ने कहा कि
भाजपा ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर रखा है। बिहार में बदलाव जरूरी है ताकि युवाओं को घर छोड़कर बाहर न जाना पड़े।
पटेढ़ी बेलसर में उन्होंने कहा
20 साल से एनडीए सत्ता में है। मुझे 20 महीने दीजिए, जो उन्होंने दो दशक में नहीं किया वो मैं कर दिखाऊंगा। मेरी उम्र भले कम हो, लेकिन जुबान पक्की है।