पीएम मोदी के लिए ‘अपमान मंत्रालय’ बनाएं: प्रियंका गांधी का अनोखा तंज

बिहार रैली में कांग्रेस नेता ने दिया सुझाव, कहा- इससे पीएम का समय बर्बाद नहीं होगा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अपमान मंत्रालय’ बनाने का अनोखा सुझाव दिया है।
  • उन्होंने यह तंज पीएम मोदी के विपक्ष पर बार-बार ‘अपमान’ करने के आरोपों के जवाब में कसा है।
  • प्रियंका ने कहा कि इस मंत्रालय से पीएम का समय विकास और रोजगार जैसे जरूरी कामों में लग सकेगा।

समग्र समाचार सेवा
सोनबरसा/सहरसा, 03 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सहरसा के सोनबरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी हर चुनावी रैली में विपक्ष के नेताओं पर कर्नाटक, बंगाल या बिहार जैसे राज्यों का अपमान करने का आरोप लगाते हैं और अपने ऊपर हुए ‘अपमान’ की लंबी लिस्ट लेकर चलते हैं।

प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “जब कर्नाटक में चुनाव था, तो कह रहे थे कि विपक्ष ने कर्नाटक का अपमान किया है। बंगाल गए तो बंगाल का अपमान, बिहार आते हैं, तो कहते हैं कि विपक्ष के सारे नेता बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा सुझाव है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का ज्यादा समय काम करने में लगना चाहिए। रोजगार दिलवाने में जाना चाहिए। विकास और उद्योग लगवाने में लगना चाहिए। इसलिए वे एक नया मंत्रालय बनवा लें, उसका नाम रखें ‘अपमान मंत्रालय’।”

“अपमान मंत्रालय” का काम क्या होगा?

प्रियंका गांधी ने अपने इस व्यंग्यात्मक सुझाव को विस्तार देते हुए कहा कि इस मंत्रालय का काम प्रधानमंत्री के ‘अपमान’ का रिकॉर्ड रखना होगा, ताकि उन्हें खुद अपनी लिस्ट बनाने में समय बर्बाद न करना पड़े।

उन्होंने कहा, “फिर उन्हें अपने अपमान की लिस्ट खुद नहीं बनानी पड़ेगी, ‘अपमान मंत्रालय’ बनाएगा। जब कोई महिला, संविदाकर्मी, अध्यापक अपनी मांगें उठाएं, और इन्हें लगे कि देश का अपमान हो रहा है, तो अपमान मंत्रालय ऐसे लोगों को तलब कर लेगा, और उन पर कार्रवाई करेगा।”

प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि यह मंत्रालय मेरे परिवार पर की गई सारी गलत टिप्पणियों का रिकॉर्ड भी रखे, जिससे एक पूरी लाइब्रेरी भर जाएगी।

छठ पूजा विवाद पर पलटवार

प्रियंका गांधी का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के दिल्ली में छठ पूजा से जुड़े एक बयान को ‘छठ मैया का अपमान’ बताया था।

राहुल गांधी ने दिल्ली बीजेपी द्वारा यमुना किनारे छठ पूजा की तैयारियों पर तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी ने एक छोटा तालाब बनाया और पीछे से पाइप लगाकर उसमें साफ पानी डाला गया, जबकि यमुना का पानी गंदा है। पीएम मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि “क्या बिहार और हिंदुस्तान ऐसे लोगों को माफ करेगा, जिन्होंने वोट के लिए छठ मैया का भी अपमान किया?”

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की इस प्रतिक्रिया को अनावश्यक मुद्दा बताया और कहा कि पीएम मोदी इस तरह के अनावश्यक मुद्दों पर बोलने और बिहार सरकार के भ्रष्टाचार पर चुप रहने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बिहार सरकार को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल किए जाने का भी आरोप लगाया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.