RJD कौन सा पाप छिपा रही है? मोदी का तंज
लालू यादव की फोटो गायब होने पर प्रधानमंत्री ने खड़े किए सवाल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा तंज कसा।
- उन्होंने पूछा कि RJD बिहार के युवाओं से कौन सा ‘पाप’ छिपा रही है, जिसके चलते उनके पोस्टरों से लालू प्रसाद यादव की तस्वीर गायब है।
- पीएम मोदी ने यह भी दावा किया कि RJD ने कांग्रेस को महागठबंधन में कमजोर कर दिया है और उनके नेताओं की तस्वीरें भी पोस्टरों से लगभग गायब हैं।
समग्र समाचार सेवा
कटिहार, 03 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं, ने सहरसा के बाद कटिहार में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर महागठबंधन की मुख्य पार्टी RJD और कांग्रेस रही।
पीएम मोदी ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप ज़रा RJD और कांग्रेस के पोस्टरों को देखिए। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, “जो सालों-साल बिहार में मुख्यमंत्री रहे, बिहार में जंगलराज लाए, उनकी तस्वीरें पोस्टरों में या तो गायब हैं या फिर एक कोने में इतनी छोटी लगी हैं, जो दूरबीन से भी दिखती नहीं हैं। जो इतने बड़े नेता हैं, जिनके परिवार के इतने सारे लोग चुनावी मैदान में हैं, तो फिर ये छुपा-छुपाई क्यों हो रही है?”
प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि “अपने पिता का नाम बोलने और छपवाने में इतनी शर्म क्यों आ रही है। वो कौन सा पाप है, जिसको RJD वालों को बिहार के युवाओं से छिपाना पड़ रहा है?” पीएम मोदी का इशारा लालू यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल और उस दौर में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर था, जिसे भाजपा अक्सर ‘जंगलराज’ कहकर निशाना बनाती है।
कांग्रेस की ‘हैसियत’ दिखाई जा रही है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने केवल RJD पर ही नहीं, बल्कि महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोगों ने एक और बात पर ध्यान दिया होगा कि इन दलों के पोस्टरों में कांग्रेस लगभग गायब है।
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, “RJD ने कांग्रेस को ‘कट्टा’ दिखाकर महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करवा लिया। और अब कांग्रेस को उसकी हैसियत भी दिखाई जा रही है।”
उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के ‘नामदार’ कुछ हफ्ते पहले तक बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, लेकिन RJD ने उनकी फोटो और दावों को पोस्टर और घोषणापत्र दोनों में ‘बौना’ बना दिया है। पीएम ने यहां तक दावा किया कि RJD की घोषणाओं पर खुद कांग्रेस के नेता ही भरोसा नहीं कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैली में बिहार के विकास, युवाओं के लिए रोज़गार और राज्य में ‘जंगलराज’ की वापसी न होने देने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और NDA के लिए वोट माँगा। उन्होंने बिहार के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह यहां की जनता के आशीर्वाद से बिहार के लिए एक करोड़ रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे, ताकि राज्य का युवा बिहार में ही काम कर सके।