इंडिया (इंडी) गठबंधन में तीन बंदर, पप्पू, टप्पू और अप्पू: बिहार में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
दरभंगा की जनसभा में सीएम योगी ने कांग्रेस, आरजेडी और सपा पर बोला हमला — कहा, अब मिथिला में सब चंगा है, अराजकता का युग खत्म।
-
सीएम योगी ने कांग्रेस, आरजेडी और सपा नेताओं को बताया तीन बंदर पप्पू, टप्पू और अप्पू
-
कहा, पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता, अप्पू सच सुन नहीं सकता
-
राहुल गांधी पर आरोप, विदेश जाकर भारत के खिलाफ बोलते हैं
-
मिथिला की सभा में एनडीए प्रत्याशी मुरानी मोहन झा को जिताने की अपील
समग्र समाचार सेवा
दरभंगा, बिहार | 03 नवम्बर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला।
सीएम योगी ने कहा,इंडिया गठबंधन में तीन बंदर आ गए हैं,पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।
योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विदेश में जाकर भारत के खिलाफ बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार में 76 से अधिक नरसंहार हुए थे और अपहरण एक उद्योग बन गया था। आज एनडीए की सरकार में कानून का राज है और मिथिला में सब चंगा है।
सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश में हम पेशेवर अपराधियों की छाती पर बुलडोजर चलवाते हैं, बिहार में भी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने सभा में लोगों से केवटी विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी मुरानी मोहन झा को विजयी बनाने की अपील की।
योगी ने कहा कि आरजेडी, कांग्रेस और सपा हिंदू विरोधी पार्टियां हैं जिन्होंने बिहार को दंगों में झोंक दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर को विवादित बनाया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उसे आतंकवाद से मुक्त कराया है।