धमाके पाकिस्तान में हुए, नींद गांधी परिवार की उड़ी, आरा में बोले पीएम मोदी

बिहार के आरा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, सिख दंगे और किसानों की योजनाओं का जिक्र कर कांग्रेस-आरजेडी पर बोला तीखा हमला।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • पीएम मोदी बोले, “पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, लेकिन नींद गांधी परिवार की उड़ी थी।”
  • ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस पर लगाया आतंकवादियों के प्रति नरमी का आरोप।
  • कहा, “विपक्ष का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है, एनडीए का दृष्टिकोण बिहार के भविष्य के लिए स्पष्ट।”
  • किसानों और युवाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का किया उल्लेख।

समग्र समाचार सेवा
आरा (बिहार), 2 नवंबर:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आरा पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए की और कहा कि जब पाकिस्तान में बम धमाके हो रहे थे, तब भारत में कांग्रेस के गांधी परिवार की नींद उड़ गई थी। उन्होंने कहा, “भारत अब आतंकियों को घर में घुसकर मारता है। हाल में ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है। पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे और हमारे देश में कांग्रेस का शाही परिवार बेचैन था। आज तक पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों ही उस सदमे से उबर नहीं पाए हैं।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एनडीए का घोषणापत्र बिहार के भविष्य की साफ़ दिशा दिखाता है, जबकि विपक्ष का घोषणापत्र सिर्फ “झूठ और छल का पुलिंदा” है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि बिहार का युवा यहीं अवसर पाए, यहीं का नाम रोशन करे। लेकिन जो लोग दिल्ली में बैठकर राजनीतिक गणित कर रहे हैं, वे बिहार की हवा का रुख नहीं समझ पा रहे हैं।”

कांग्रेस पर हमला तेज़ करते हुए पीएम मोदी ने 1984 के सिख नरसंहार का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “1 और 2 नवंबर 1984 को कांग्रेस ने सिखों का कत्लेआम कराया था। आज वही कांग्रेस उन्हीं गुनहगारों को सम्मान दे रही है। कांग्रेस और आरजेडी को अपने पापों का कोई पछतावा नहीं है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरजेडी-कांग्रेस बिहार की पहचान मिटाने और घुसपैठियों को संरक्षण देने में जुटी है।

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर बात करते हुए किसानों को लेकर कहा, “केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपये देती है। अब बिहार की एनडीए सरकार ने इसमें 3,000 रुपये और जोड़ने की घोषणा की है।” उन्होंने बताया कि अब तक बिहार के किसानों को लगभग 30,000 करोड़ रुपये इस योजना के तहत मिल चुके हैं।

मोदी ने कहा कि बिहार की धरती आर्यभट्ट जैसी प्रतिभाओं की जननी है और यहां के लोगों का गणित और सामान्य ज्ञान दोनों ही बेहतरीन हैं। आरजेडी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “चारा घोटाले वाले सोचते हैं कि बिहार वालों को चरा जाएंगे, लेकिन बिहार की जनता सब जानती है।”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.