बिहार NDA सीएम फेस: चिराग पासवान का बड़ा खुलासा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया साफ, नीतीश कुमार ही कर रहे हैं एनडीए का नेतृत्व; महागठबंधन पर 'डरा-धमकाकर' सीएम चेहरा घोषित कराने का लगाया आरोप।
- केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्पष्ट किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं।
- पासवान ने कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को ही फिर से मुख्यमंत्री चुना जाएगा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के पिछले बयान का हवाला दिया।
- उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने ‘जोर-जबरदस्ती’ और ‘डर दिखाकर’ खुद को सीएम चेहरा घोषित कराया है, जबकि एनडीए में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन होगा।
समग्र समाचार सेवा
पटना, 29 अक्टूबर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में सियासी गहमागहमी चरम पर है, खासकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे (CM Face) को लेकर जारी चर्चाओं के बीच। एक ओर जहाँ महागठबंधन ने राजद नेता तेजस्वी यादव को अपना सीएम फेस घोषित कर दिया है, वहीं एनडीए की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। इन चर्चाओं के बीच, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज पटना में एक बड़ा बयान दिया है, जिससे एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री चेहरे की स्थिति लगभग साफ हो गई है।
नीतीश कुमार ही करेंगे नेतृत्व: चिराग पासवान
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एनडीए में सीएम चेहरे को लेकर बार-बार घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं”। उन्होंने आगे गृह मंत्री के पिछले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में विधायक जीतकर आएंगे और अपना नेता चुनेंगे, जो कि एक सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।
चिराग पासवान ने यह भी भरोसा जताया कि उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) से जितने भी विधायक जीतकर आएंगे, वे सभी नीतीश कुमार को ही फिर से मुख्यमंत्री चुनेंगे। उन्होंने अपनी पिछली भविष्यवाणी को दोहराते हुए कहा कि 14 नवंबर को फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
महागठबंधन पर साधा निशाना
एनडीए के सीएम फेस को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, चिराग पासवान ने महागठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने जिस तरह से सीएम फेस की घोषणा की है, उसे सभी ने देखा है। उन्होंने आरोप लगाया, “जोर-जबरदस्ती से, धमकाकर और डर दिखाकर (तेजस्वी ने) अपने नाम का एलान कराया है, वो किसी से छिपा नहीं है।”
चिराग पासवान ने विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कितनी सिफारिश और विनती के बाद मुकेश सहनी ने खुद को उप-मुख्यमंत्री (Deputy CM) का चेहरा घोषित कराया है। उन्होंने कहा कि उनका समाज भी यह सब देख रहा है।
कुल मिलाकर, चिराग पासवान के इस बयान ने बिहार की राजनीति में चल रही अटकलों को शांत करने का काम किया है, जिसमें यह साफ हुआ है कि भाजपा के भीतर भी नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सहमति बन चुकी है और वे ही एनडीए के संभावित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।