बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी का वादा- पंचायत को पावर, राशन में राहत

RJD नेता ने पंचायत सुधारों और PDS में बदलाव का दिया भरोसा; 'थके हुए' नीतीश कुमार को चुनौती देकर युवाओं को साधा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • पंचायत सुधार: तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर पंचायतों को ‘अधिक शक्ति’ देने और उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया।
  • PDS में बदलाव: सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में सुधार कर अनियमितताओं को दूर करने और गरीबों को अधिकतम राहत देने का आश्वासन दिया।
  • नीतीश पर निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार पर ‘थक जाने’ और बिहार की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए उन्हें सीधी चुनौती दी।

समग्र समाचार सेवा
पटना, 26 अक्टूबर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने ग्रामीण वोटरों और गरीबों को साधने के लिए दो बड़े और महत्वाकांक्षी वादे किए हैं। उन्होंने पंचायतों को सशक्त करने के साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) यानी राशन वितरण व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन लाने का भरोसा दिया है। तेजस्वी यादव ने इन वादों के सहारे सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘सुशासन’ के मॉडल को चुनौती दी है।

पंचायत को मिलेगा ‘राज’: विकेंद्रीकरण का वादा

अपनी चुनावी रैलियों में तेजस्वी यादव लगातार जोर दे रहे हैं कि उनकी सरकार बनने पर ग्रामीण शासन व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने वादा किया है कि पंचायतों को केवल नाम के लिए नहीं, बल्कि वास्तविक शक्तियाँ दी जाएँगी ताकि विकास के काम जमीन पर तेजी से और बिना भ्रष्टाचार के हो सकें।

तेजस्वी ने कहा, “नीतीश जी की सरकार में मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों को फंड और पावर के लिए पटना का चक्कर लगाना पड़ता है। अगर हमें मौका मिला, तो हम विकेंद्रीकरण (Decentralization) को सुनिश्चित करेंगे। पंचायतें स्वायत्त होंगी और उन्हें अपने क्षेत्र की छोटी-मोटी योजनाओं को लागू करने के लिए ज्यादा वित्तीय आजादी मिलेगी, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।” यह वादा ग्रामीण मतदाताओं के बीच ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

PDS में पारदर्शिता: गरीबों को अधिकतम राहत

गरीबों के बीच महत्वपूर्ण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) यानी राशन वितरण व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर तेजस्वी यादव ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने घोषणा की है कि RJD की सरकार बनने पर राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में गरीबों का राशन बिचौलिए चुरा लेते हैं। उन्होंने कहा, “हम पीडीएस में तकनीकी सुधार करेंगे, जिससे हर गरीब को उसका पूरा हक मिल सके। राशन डीलर की मनमानी खत्म होगी और बायोमेट्रिक प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि राशन कार्ड धारकों को समय पर और पूरा राशन मिले, ताकि किसी गरीब को भूखा न सोना पड़े।”

नीतीश पर सीधा हमला: ‘थके हुए’ नेता को चुनौती

तेजस्वी यादव ने अपने वादों के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब ‘थक चुके हैं’ और वे बिहार की गंभीर समस्याओं—जैसे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन—को नजरअंदाज कर रहे हैं।

तेजस्वी ने अपनी रैलियों में युवाओं से अपील करते हुए कहा, “नीतीश कुमार जी बीस साल में बिहार से पलायन नहीं रोक पाए। एनडीए ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा भी स्पष्ट नहीं किया है। बीजेपी ने मेरे ‘चाचा’ नीतीश जी को भी हाइजैक कर लिया है। बिहार को अब युवा नेतृत्व की जरूरत है, जो ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ काम कर सके।” तेजस्वी यादव ने जनता से एक मौका देने की अपील करते हुए नया और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने का वादा दोहराया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.