प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया

देशभर में 51 हजार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी बोले — युवाओं की सफलता ही देश की सफलता है

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – युवाओं को सरकारी नियुक्ति के साथ राष्ट्रसेवा का अवसर मिला है।
  • अब तक 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र रोजगार मेलों के माध्यम से वितरित किए जा चुके हैं।
  • “पीएम विकसित भारत रोजगार योजना” के तहत साढ़े 3 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य निर्धारित।
  • स्किल इंडिया मिशन, नेशनल करियर सर्विस और ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ से बढ़े रोजगार अवसर।

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 24 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित रोजगार मेले में देशभर के युवाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस दिवाली का त्योहार युवाओं के जीवन में नई रोशनी लेकर आया है। उत्सवों के बीच पक्की नौकरी का नियुक्ति पत्र मिलना डबल खुशी लेकर आया है। आज देश के 51 हजार से अधिक युवाओं को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं का उत्साह, परिश्रम और आत्मविश्वास देश के विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि आज मिलने वाली नियुक्ति केवल सरकारी नौकरी नहीं है, बल्कि राष्ट्रसेवा का अवसर है। ईमानदारी और समर्पण से कार्य करते हुए युवा भारत के भविष्य को सशक्त बनाएंगे।

 

प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में 11 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने “पीएम विकसित भारत रोजगार योजना” के तहत साढ़े तीन करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य तय किया है।

 

उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया मिशन और नेशनल करियर सर्विस प्लेटफॉर्म जैसे अभियानों से अब तक 7 करोड़ से अधिक नौकरियों की जानकारी युवाओं तक पहुँच चुकी है। वहीं, ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ से वे उम्मीदवार जो UPSC की अंतिम सूची तक पहुँचे लेकिन चयनित नहीं हुए, उन्हें निजी व सार्वजनिक संस्थानों में अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने GST सुधारों को भी रोजगार वृद्धि से जोड़ा। उन्होंने कहा कि दरों में कटौती से जहां जनता की बचत बढ़ी है, वहीं MSME और रिटेल सेक्टर में नई नौकरियों का सृजन हुआ है। उत्पादन, लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग और वितरण जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं।

 

उन्होंने बताया कि भारत की विदेश नीति भी अब युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। हाल ही में ब्रिटेन और अन्य देशों के साथ हुए समझौतों से AI, फिनटेक, क्लीन एनर्जी, MSME और स्टार्ट-अप्स में निवेश और रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने युवाओं को iGot कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म से जुड़ने का आग्रह किया, जिससे लगभग डेढ़ करोड़ सरकारी कर्मचारी पहले से ही स्किल अपग्रेड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रयासों से ही “विकसित भारत” का संकल्प साकार होगा।

प्रधानमंत्री ने अंत में सभी युवाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.