अब बिहार को कोई शहाबुद्दीन नहीं डरा सकता: सीवान में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीवान की चुनावी जनसभा में RJD पर 'जंगलराज' और शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देने को लेकर साधा तीखा निशाना।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीवान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का राज है, 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो किसी का बाल बांका नहीं कर सकते।
  • उन्होंने RJD पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से टिकट देने को लेकर निशाना साधा और जनता से उन्हें न जीतने देने की अपील की।
  • शाह ने कहा कि सीवान ने 20 साल तक लालू-राबड़ी के जंगलराज और शहाबुद्दीन के खौफ को सहा, लेकिन कभी उनके सामने आत्मसमर्पण नहीं किया।

समग्र समाचार सेवा
सीवान, बिहार, 24 अक्टूबर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को बिहार के सीवान जिले में आयोजित एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शासनकाल को ‘जंगलराज’ बताते हुए दिवंगत बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन और उनके परिवार को टिकट दिए जाने को लेकर कड़ा प्रहार किया।

अमित शाह ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर बिहार के चुनावी अभियान का पहला दौरा सीवान में रखा, ताकि वह यहाँ की बहादुर जनता को सलाम कर सकें। उन्होंने कहा, “सीवान की इस भूमि ने 20 साल तक लालू-राबड़ी के जंगलराज को सहा है। शहाबुद्दीन का खौफ, हत्याएं, अत्याचार, सब कुछ सिवान ने सहा, लेकिन सिवान वालों ने कभी झुकने का नाम नहीं लिया।”

शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देना RJD की मानसिकता का प्रमाण

अमित शाह ने RJD की उम्मीदवार सूची पर सवाल उठाते हुए कहा कि लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। उन्होंने जनता से सीधे संवाद करते हुए पूछा, “आप सभी लोग एकजुट हो जाइए, एक मुस्त हो जाइए। इसी शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से फिर से एक बार लालू ने खुद टिकट देने का काम किया है। मुझे बताओ सिवान वालों, शहाबुद्दीन की विचारधारा को वोट दे सकते हैं क्या?”

गृह मंत्री ने RJD पर तंज कसते हुए कहा कि यह टिकट देना दिखाता है कि RJD आज भी अपराध और परिवारवाद की राजनीति को नहीं छोड़ सकती। उन्होंने शहाबुद्दीन के आपराधिक इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि उन पर 75 से अधिक मामले, दो कारावास, ट्रिपल मर्डर और व्यवसायी के बेटों को तेजाब में नहलाने जैसे जघन्य आरोप थे।

100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं, किसी का बाल बांका नहीं होगा

अमित शाह ने बिहार की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की मजबूती पर जोर दिया।

शाह ने कहा, “मैं सिवान वालों को कहने आया हूं, अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का राज है। 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं, तो भी किसी का बाल बांका नहीं हो सकता। सिवान वालों, इसी भूमि से लालू-राबड़ी को जवाब दे दो।”

उन्होंने NDA सरकार के कार्यकाल में बिहार में हुए विकास और कानून-व्यवस्था में आए सुधारों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया और NDA की सरकार बिहार को विकास के रास्ते पर और आगे ले जाएगी।

सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी

हाल ही में मनाए गए दीपावली पर्व का जिक्र करते हुए अमित शाह ने चुनावी अंदाज़ में कहा कि असली दीपावली तब मनेगी जब जंगलराज की मानसिकता का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।

उन्होंने कहा, “अभी-अभी आपने दीपावली मनाई है, छठ पर्व भी मनाएंगे। मगर सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी, जब लालू के बेटे का सूपड़ा साफ हो जाएगा।” उन्होंने जनता से NDA के पक्ष में मतदान करने और कमल और तीर निशान पर बटन दबाकर भारी बहुमत से सरकार बनाने की अपील की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.