हरियाणा में एएसआई ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर गंभीर आरोप, लिखा “भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ दी शहादत”
साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी, पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो मिला।
-
नोट में आईजी पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और जातिवाद फैलाने के गंभीर आरोप
-
एएसआई ने लिखा,“मैंने सच्चाई और ईमानदारी के लिए दी जान”
-
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
समग्र समाचार सेवा
रोहतक, 14 अक्टूबर:
हरियाणा के रोहतक जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने मंगलवार को अपने ही सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज मिला है, जिसमें दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
सुसाइड नोट में एएसआई संदीप ने खुद को “भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ शहीद” बताते हुए लिखा है कि आईजी पूरन कुमार ने रोहतक रेंज में रहते हुए जातिवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ईमानदार अफसरों को ट्रांसफर कर दिया गया जबकि भ्रष्ट कर्मियों को आईजी दफ्तर में तैनात किया गया।
नोट में संदीप कुमार ने लिखा, “आईजी पूरन कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग किया, लोगों से पैसे ऐंठे, महिला पुलिसकर्मियों और व्यापारियों को डराकर उत्पीड़न किया। मैंने सच्चाई के रास्ते पर चलने की कोशिश की, लेकिन भ्रष्ट सिस्टम ने मुझे तोड़ दिया।” उन्होंने कहा कि वह भगत सिंह से प्रेरित हैं और “भ्रष्टाचार और जातिवाद के खिलाफ शहादत” दे रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, एएसआई संदीप किसी ऐसे केस की जांच कर रहे थे जो पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार से जुड़ा हुआ था। फॉरेंसिक टीम ने सुसाइड नोट और वीडियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2025 को हरियाणा पुलिस के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने भी चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। अब एएसआई की मौत ने इस पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है।