चुनाव से पहले ‘घर की जंग’! पवन सिंह बोले — “अब क्यों आई याद?”, पत्नी ज्योति ने लखनऊ में मचाया बवाल

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के टिकट से पहले उठा पारिवारिक विवाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने लगाए गंभीर आरोप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह ने एक-दूसरे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए आरोप
  • लखनऊ में फ्लैट पर पहुंचीं ज्योति सिंह, पुलिस बुलाने तक पहुंचा मामला
  • पवन सिंह बोले – “सालों से अलग हैं, फिर चुनाव के वक्त ही क्यों आई याद?”
  • अब सवाल – क्या इस ड्रामे से पवन सिंह का टिकट खतरे में पड़ जाएगा?

समग्र समाचार सेवा
पटना/लखनऊ, 9 अक्टूबर: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का पारिवारिक विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे पवन सिंह का “फैमिली ड्रामा” भी सियासी रंग पकड़ने लगा है। तीन दिनों से सोशल मीडिया पर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह की लड़ाई ट्रेंड कर रही है। बुधवार को दोनों ने बैक-टू-बैक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब 5 अक्टूबर को ज्योति सिंह लखनऊ में पवन सिंह के फ्लैट पहुंचीं और वहां का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में पुलिस भी मौजूद थी और ज्योति का आरोप था कि पवन सिंह उनसे मिलने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि गार्ड ने उन्हें फ्लैट में घुसने नहीं दिया और जब अंदर गईं तो पवन सिंह बिना बात किए चले गए। ज्योति का दावा है कि इसके बाद पुलिस आई और कहा गया कि उन्हें फ्लैट खाली करना होगा।

वहीं पवन सिंह का कहना है कि ज्योति अपने भाई-बहन के साथ आईं और उन्होंने फ्लैट छोड़ने से इनकार कर दिया। अभिनेता ने सवाल उठाया,  “जो पत्नी सालों से अलग रह रही है, उसे अब, चुनाव के वक्त ही मेरी याद क्यों आई?”

लोकसभा चुनाव 2024 में भी पवन सिंह विवादों में थे जब आसनसोल से टिकट मिलने के बाद उन्होंने बंगाली महिलाओं पर टिप्पणी विवाद के चलते नाम वापस ले लिया था। इस बार बिहार से बीजेपी टिकट मिलने की चर्चा थी, लेकिन फैमिली ड्रामे ने समीकरण बदल दिए हैं।

क्या अब पवन सिंह का टिकट फंस जाएगा या ये सिर्फ एक चुनावी स्क्रिप्ट है? इस पर सियासी गलियारों में चर्चा तेज है। खुद ज्योति सिंह ने भी एलान कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो पवन सिंह के खिलाफ ही चुनाव लड़ेंगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.