अमित शाह का ‘स्वदेशी’ कदम: Zoho Mail पर शिफ्ट हुए, भारतीय टेक्नोलॉजी को दी नई पहचान

गृह मंत्री ने विदेशी ईमेल प्लेटफॉर्म छोड़कर भारतीय कंपनी Zoho का मेल सर्विस अपनाया, Zoho फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने जताया आभार।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • अमित शाह ने अपनी नई ईमेल आईडी amitshah.bjp@zohomail.in साझा की।
  • Zoho ने X पर रिप्लाई करते हुए इसे भारतीय इनोवेशन के लिए प्रेरक बताया।
  • Zoho फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने कहा “ये पल उन इंजीनियर्स के नाम है जिन्होंने 20 साल मेहनत की।”
  • Zoho अब ईमेल से लेकर QR मशीन और Arattai चैट ऐप तक दे रहा है स्वदेशी विकल्प।

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 9 अक्टूबर: देश में ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में एक और बड़ा कदम देखा गया जब गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि उन्होंने विदेशी मेल प्लेटफॉर्म छोड़कर भारतीय कंपनी Zoho Mail को अपना लिया है। शाह ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा “मेरी नई ईमेल आईडी amitshah.bjp@zohomail.in है। मेल के जरिए भविष्य की बातचीत के लिए इसी आईडी का इस्तेमाल करें।”

पोस्ट के अंत में शाह ने लिखा “Thank you for your kind attention to this matter.” दिलचस्प यह है कि यह लाइन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अपनी पोस्ट्स में अक्सर इस्तेमाल करते रहे हैं, जिससे यह वाक्य चर्चा में आ गया है।

अमित शाह की इस पहल पर Zoho ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। कंपनी ने X पर रिप्लाई करते हुए लिखा “राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भारतीय इनोवेशन को अपनाना बेहद प्रेरणादायक है।” इसके बाद कंपनी के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने भी शाह को टैग करते हुए लिखा, “यह पल उन इंजीनियर्स के नाम है जो बीते 20 वर्षों से Zoho की सफलता के पीछे हैं।”

Zoho एक भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसकी शुरुआत श्रीधर वेम्बू ने की थी। कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरू में है और इसके पास 45 से ज़्यादा प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ हैं। Zoho ने ईमेल, डॉक्युमेंट्स, प्रेजेंटेशन, मीटिंग, अकाउंटिंग और चैटिंग जैसे कई सेक्टरों में Google और Microsoft जैसे दिग्गजों को चुनौती दी है।

कंपनी का Arattai App, जो भारतीय WhatsApp विकल्प के रूप में लॉन्च हुआ था, अब तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसके अलावा Zoho ने हाल ही में Paytm और PhonePe की तरह POS मशीन और QR सिस्टम भी लॉन्च किया है, जिससे व्यापारी भुगतान और बिलिंग दोनों काम एक ही डिवाइस से कर सकते हैं।

छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए Zoho के प्रोडक्ट्स बेहद किफायती हैं। Zoho Workplace के तहत ईमेल से लेकर रिपोर्टिंग, टीम कम्युनिकेशन और अकाउंटिंग तक के सभी टूल्स सस्ते दामों पर मिलते हैं।

अमित शाह का Zoho Mail अपनाना केवल एक तकनीकी बदलाव नहीं बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक प्रतीकात्मक कदम माना जा रहा है। इससे भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनियों को नया आत्मविश्वास मिला है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.