बीमारी के बहाने धर्मांतरण: श्रीगंगानगर में 25 परिवार ईसाई बने
पानी पिलाकर कहा— “अब तुम ईसाई हो गए”, लोगों को बीमारी ठीक होने और चमत्कार का दिया लालच, बेटा गिरफ्तार, पिता फरार
- “श्रीगंगानगर के खाटलबाना गाँव में बग्गू सिंह और उसके बेटे अमनदीप सिंह पर धर्मांतरण का आरोप
- अपने घर में बनाया चर्च, जहां गरीबों को चमत्कार दिखाने का दावा किया जाता था
- पीड़ित सतनाम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
- अब तक 25 परिवारों के धर्मांतरण की पुष्टि, बेटा गिरफ्तार, पिता फरार
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक बाप-बेटे द्वारा ईसाई धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया है। बग्गू सिंह और उसका बेटा अमनदीप सिंह अपने घर को चर्च में बदलकर गरीब और बीमार लोगों को चमत्कार का झांसा दे रहे थे।