ओम प्रकाश राजभर ने सपा की पीडीए पाठशाला पर कसा तंज, कहा- “ए=अखिलेश, डी=डिंपल, पी=परिवार”
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी की पीडीए पाठशाला पर निशाना साधा। उन्होंने इसे ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ बताते हुए सवाल उठाया कि इसमें पिछड़ी जातियों का क्या होगा
-
ओम प्रकाश राजभर ने पीडीए को ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ कहा और ए=अखिलेश, डी=डिंपल, पी=परिवार का उदाहरण दिया।
-
राजभर ने सवाल किया कि पिछड़ी जातियों के लिए इस पाठशाला में क्या जगह है।
-
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि पीडीए पाठशाला तब तक चलेगी जब तक सरकार स्कूलों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करती।
-
राजभर ने सपा पर आरोप लगाया कि पिछड़ों के नाम पर उनका शोषण किया जा रहा है।
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश | 4 अक्टूबर 2025: ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा चलाई जा रही पीडीए पाठशाला पर तीखा हमला किया। राजभर ने इसे ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ बताते हुए कहा कि इसमें ‘ए’ से अखिलेश, ‘डी’ से डिंपल और ‘पी’ से परिवार पढ़ाया जा रहा है।
राजभर ने सवाल उठाया कि सपा के इस मॉडल में अन्य पिछड़ी जातियों के बच्चों के लिए क्या जगह है। उन्होंने कहा, “खाली लेकर नाम नसीबों का… चूसा खून अति पिछड़ों का… अब यह नहीं चलेगा।” राजभर का तंज साफ तौर पर सपा पर निशाना साध रहा था कि वह केवल अपने परिवार और समर्थकों के लिए ही काम कर रही है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में कई स्कूलों को मर्जर किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने उन जगहों पर पीडीए पाठशाला शुरू की है, जहां स्कूल बंद किए गए हैं। इस कदम के कारण सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए पाठशाला के समर्थन में कहा कि सपा कार्यकर्ता बच्चों को तब तक पढ़ाते रहेंगे जब तक राज्य सरकार इन स्कूलों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करती। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी पाठशाला को रोका नहीं जा सकता।
अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वे खुद उन स्कूलों का दौरा करें जहां छतें गिर रही हैं और बच्चे घायल हो रहे हैं। उनका कहना था कि यह साफ संकेत है कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था गंभीर संकट में है। सरकार ने स्वीकार किया है कि कई स्कूल बंद किए गए और कई का मर्जर किया गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
इस बीच ओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि सपा केवल पिछड़ों के नाम पर उन्हें अपने पक्ष में लाकर उनका शोषण कर रही है। उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह तरीका अब स्वीकार्य नहीं है और अन्य जातियों के बच्चों के अधिकारों की अनदेखी नहीं की जा सकती।