भूगोल में रहना है या नही : आर्मी चीफ की पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी
भारत अब संयम नहीं बरतेगा, आतंकवाद रोकने पर ही पाकिस्तान की भौगोलिक मौजूदगी टिकी है
-
आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा—भारत अब संयम नहीं दिखाएगा
-
आतंकवाद रोकना होगा वरना पाकिस्तान भूगोल से मिट सकता है
-
राजनाथ सिंह ने सर क्रीक सीमा पर भी दी चेतावनी
-
मोदी सरकार ने स्पष्ट किया—ऑपरेशन सिंदूर अभी भी सक्रिय है
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर :
भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर सबसे कड़ा संदेश दिया है। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को राजस्थान के अनूपगढ़ में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान अगर भूगोल में रहना चाहता है, तो उसे आतंकवाद का समर्थन बंद करना होगा।
उन्होंने साफ किया कि इस बार भारत पहले की तरह संयम नहीं बरतेगा। द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय संयम दिखाया गया था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उन्होंने कहा—
“हम ऐसा कदम उठाएंगे कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि उसे भूगोल में रहना है या नहीं।”
एक दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज में शस्त्र पूजा के अवसर पर पाकिस्तान को चेताया था। उन्होंने कहा कि अगर सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया, तो उसे इतिहास और भूगोल दोनों बदलने वाली कीमत चुकानी पड़ेगी।
राजनाथ सिंह ने 1965 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना उस समय लाहौर तक पहुंच गई थी और आज भी कराची तक जाने वाला रास्ता भारत की क्षमता में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि आतंकवाद के खिलाफ शुरू किया गया “ऑपरेशन सिंदूर” केवल स्थगित है, खत्म नहीं हुआ। जरूरत पड़ने पर इसे किसी भी समय फिर से शुरू किया जा सकता है। नई नीति के अनुसार, आतंकवादियों के साथ-साथ उनके समर्थकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
इन बयानों से यह साफ है कि भारत का धैर्य अब खत्म हो चुका है और अगर पाकिस्तान ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।