बीजेपी पर तीखा हमला, ओवैसी ने कहा– मुसलमानों को पीछे धकेलने की साजिश

AIMIM चीफ ओवैसी ने मोदी सरकार और योगी सरकार पर साधा निशाना, POK मुद्दे पर भी उठाए सवाल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को योजनाओं से वंचित कर और बुलडोजर-एक्शन से पीछे धकेला जा रहा है।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा और जनसांख्यिकीय बदलाव को देश की सबसे बड़ी चुनौतियां बताया।
  • POK मुद्दे पर मोदी सरकार से पूछा– “संसद का संकल्प है तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं?”
  • योगी सरकार पर “चयनात्मक कार्रवाई” के आरोप लगाए।

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 सितंबर
:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सक्रिय रूप से मुसलमानों को हाशिये पर धकेल रही है। ओवैसी के मुताबिक, “बुलडोजर, फेक एनकाउंटर और स्कीम खत्म कर मुसलमानों का दमन किया जा रहा है। इसके अलावा वक्फ बोर्ड को कमजोर करने के लिए गलत कानून बनाए गए हैं।”

राष्ट्रीय सुरक्षा और जनसांख्यिकीय बदलाव का जिक्र

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी ने कहा कि इस समय देश के सामने दो सबसे बड़ी चुनौतियां राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) और जनसांख्यिकीय बदलाव (Demographic Change) हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के पास इन मुद्दों का कोई ठोस जवाब नहीं है। उन्होंने कहा,जो समुदाय पहले से हाशिये पर है, उसके लिए हम विकल्प (alternative) देने में नाकाम हो रहे हैं। AIMIM का लक्ष्य बहुलवाद (Pluralism) को मज़बूत करना है।

सीजफायर और POK पर सवाल

भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर भी ओवैसी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछे। उन्होंने कहा, “हमारे पास पाकिस्तानी कार्रवाई का कड़ा जवाब देने का अवसर था, लेकिन अचानक रुक क्यों गए? संसद में तो कहा गया कि पीओके हासिल करेंगे, फिर उस दिशा में कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे? ओवैसी ने संसद के प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और उसे वापस लेना ही होगा। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर भी सवाल खड़े किए कि “पीओके खुद आ जाएगा।” ओवैसी ने तंज कसा कि बिना कार्रवाई के ऐसी बातें सिर्फ राजनीतिक भाषण हैं।

योगी सरकार पर भी आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि “फतेहपुर में दरगाह पर हमले के दौरान सरकार खामोश रही, लेकिन बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर पर तत्काल कार्रवाई की गई।”
उन्होंने मोदी सरकार पर वक्फ कानून में बदलाव के जरिए मुस्लिम समुदाय की मस्जिदों को कमजोर करने का आरोप भी लगाया। AIMIM चीफ ने कहा कि मुसलमान अपनी मस्जिदों और धार्मिक संस्थानों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि “अल्लाह सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी कि वह केवल बयानबाजी न करे, बल्कि संवैधानिक दायित्वों को निभाते हुए देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार दे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.