धर्म के नाम पर आश्रम में शोषण
दिल्ली,25 सितंबर 2025, दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के निदेशक स्वामी चैत्यानंद सरस्वती पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप
स्वामी चैत्यानंद सरस्वती पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कुल 17 छात्राओं ने बाबा पर शोषण और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन वह गिरफ्तारी से बाहर फरार है और उसकी तलाश लगातार जारी है।
छात्राओं का आरोप है कि बाबा उन्हें अनैतिक संदेश भेजता था और छात्राओं से अवांछित शारीरिक संपर्क करता था। इसके अलावा, बाबा के इस गंदे खेल में आश्रम की तीन वार्डन भी शामिल थीं, जो छात्राओं को बाबा से मिलने के लिए मजबूर करती थीं।
अब तक पुलिस ने कुल 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें से 17 आरोपों की पुष्टि हुई है। यह पहला मौका नहीं है जब बाबा पर उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। 2009 और 2016 में भी उनके खिलाफ दो मामले दर्ज हो चुके हैं उत्पीड़न और धोखाधड़ी के। जांच में पुलिस ने बाबा की लक्ज़री कार भी बरामद की है, जिस पर यूनाइटेड स्टेट्स (UN) का नंबर प्लेट लगी थी।
विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि धर्म के नाम पर ऐसे बाबाओं की गतिविधियों पर सख्त निगरानी और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। ऐसे मामलों से यह स्पष्ट होता है कि मासूमों को सुरक्षा और संरक्षण देने के बजाय, कई बार सत्ता और धर्म के नाम पर उनका शोषण किया जाता है।
सवाल उठता है कि आखिर कब तक धर्म के नाम पर ऐसे बाबाओं को मासूमों के साथ शोषण करने दिया जाएगा। समाज और सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई और न्याय सुनिश्चित किया जाए। फिलहाल पुलिस लगातार बाबा की तलाश में छापेमारी और जांच कर रही है|