‘राहुल गांधी देश पर परमाणु बम गिराना चाहते हैं’, अनिल विज का तीखा हमला
हरियाणा के मंत्री ने राहुल के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान को लेकर साधा निशाना।
- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेहद तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि वह अपने ही देश पर परमाणु या हाइड्रोजन बम गिराना चाहते हैं।
- विज का यह बयान राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर दिए गए उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने ‘हाइड्रोजन बम’ गिराने की बात कही थी।
- अनिल विज ने राहुल गांधी के शब्दों के चयन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह उनकी नकारात्मक सोच को दर्शाता है और ऐसा बयान देशहित में नहीं है।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 सितंबर, 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बेहद गंभीर और राजनीतिक रूप से संवेदनशील आरोप लगाया है। विज ने कहा कि राहुल गांधी शायद दुनिया के पहले ऐसे राजनेता हैं जो अपने ही देश पर परमाणु बम या हाइड्रोजन बम गिराने की बात कर रहे हैं। यह बयान राहुल गांधी द्वारा दिए गए उस बयान के संदर्भ में आया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर ‘वोट चोरी’ के आरोपों को साबित करने के लिए ‘हाइड्रोजन बम’ गिराने की बात कही थी।
अनिल विज ने राहुल गांधी के इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना और देश में डर पैदा करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का पूरा हक है, लेकिन इस तरह की भाषा का प्रयोग करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि “देश के संदर्भ में ‘हाइड्रोजन बम’ और ‘एटम बम’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल जनता के मन में भय और भ्रम पैदा कर सकता है।” विज ने आगे कहा कि अगर राहुल गांधी की मंशा अच्छी होती तो वह अपनी बात को कहने के लिए किसी और शब्दावली का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन उनकी नकारात्मक सोच उन पर इतनी हावी हो चुकी है कि वे अच्छे और सकारात्मक शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाते।
विज ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा निराधार और झूठे आरोप लगाते रहते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी को ‘चौकीदार चोर है’ और ‘सारे मोदी चोर हैं’ जैसे बयानों के लिए भी माफी मांगनी पड़ी थी। विज ने कहा कि राहुल गांधी की यह आदत बन गई है कि वे बिना किसी सबूत के आरोप लगाते हैं और जब कोर्ट उन्हें डांटती है तो उन्हें माफी मांगनी पड़ती है।
इस बयानबाजी ने दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक माहौल को और भी गरमा दिया है। भाजपा राहुल गांधी के इस बयान को उनकी राष्ट्र-विरोधी सोच के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि विज ने राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से पेश किया है। राहुल गांधी का इशारा चुनावों में धांधली के सबूत पेश करने की ओर था, जिसे उन्होंने ‘हाइड्रोजन बम’ के रूप में प्रतीकात्मक तरीके से पेश किया था। फिलहाल, यह देखना होगा कि यह मुद्दा आने वाले समय में कितनी और राजनीतिक हलचल पैदा करता है।