*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन आपके लिए किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए रहेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी पैतृक मामले को मिल बैठकर निपटाने की आवश्यकता है। कोई भी निवेश बहुत ही सोच समझकर करने होंगे, नहीं तो उसमें कोई नुकसान होने की संभावना है। आपको अपने लेनदेन से संबंधित मामलों को मिल बैठकर निपटना होगा। आपकी कोई पुरानी इच्छा भी पुरी हो सकती है।*
*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप समय बिताएंगे, जिससे आपको एक दूसरे के मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करनी होगी। बिजनेस में आप किसी के साथ पार्टनरशिप करेंगे, तो वह भी आपके लिए अच्छी रहेगी। कहीं बाहर जाने का मौका आपको मिल सकता है। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आप वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करें।*
*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। काम को लेकर मेहनत अधिक रहेगी। आपको पैसों से जुड़े मामलों में थोड़ा सावधान रहना होगा। आप दिखावे के चक्कर में ना पड़े, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप किसी काम को लेकर लापरवाही न करें, नहीं तो बाद में आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। आप अच्छे खान-पान का आनंद लेंगे।*
*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज का दिन आपके लिए कारोबार में अच्छी सफलता लेकर आएगा। मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी वाणी पर संयम रखें, नहीं तो आपकी समस्या बढ़ सकती हैं। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे हैं, उनकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं।*
*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। दोस्तों का आपको पूरा समर्थन मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगो को कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप बिजली के उपकरणों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। परोपकार के कार्यो में आप बढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हे कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।*
*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। नौकरी पेशा जातक इधर-उधर के कामों में धन लगाएंगे। वैवाहिक जीवन में प्रेम भरपूर रहेगा। आप व्यस्त रहने के कारण अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। माता जी की सेहत में यदि कोई गिरावट चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आपको कामों के लिए कोई पुरस्कार आदि मिल सकता है।*
*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड न रहे। आपके कामों में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। यदि आपने जल्दबाजी में कोई फैसला लिया था, तो वह आपको नुकसान दे सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुश खबरी सुनने को मिल सकती है।*
*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य को पकड़ कर चलने के लिए रहेगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप सामाजिक कामों में समय लगाएंगे। धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। आप परिवार में किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा एहतियात बरतनी होगी।*
*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। वैवाहिक जीवन में आपको तालमेल बनाकर चलना होगा। आस पड़ोस में यदि कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाएं। आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, इसलिए आप किसी विरोधी की बातों पर भरोसा न करें। आप शौक मौज की चीजों की खरीदारी करेंगे। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा।*
*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए इनकम के बढ़ते सोर्सो पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेंगी। बिजनेस में चल रही समस्याओं को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में प्रेम व रोमांस भरपूर रहेगा और दोनों एक दूसरे की खूब केयर करेंगे। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है।*
*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन आपके लिए बढ़ते खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। वाणी व व्यवहार पर संयम रखें। कोई पुरानी समस्या उभर सकती है। कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आपको किसी पारिवारिक समस्या को छोटा नहीं समझना है। आप किसी नए घर की खरीदारी के लिए यदि कोई लोन अप्लाई कर रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।*
*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी कार्यक्षेत्र में लोगों से खूब पटेगी, लेकिन आप अपनी सेहत के प्रति थोड़ा सचेत रहें। वाहन की खराबी के कारण अकस्मात धन खर्च हो सकता है। आज आपके कामों की सराहना होगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।*
🌺*श्री राम जानकी पञ्चाङ्ग *🌺
=====================
🌺*शनिवार, 23 अगस्त 2025*🌺
==================
*सूर्योदय: – 06:06*
*सूर्यास्त: – 18:53*
*चन्द्रोदय: 06:14*
*चन्द्रास्त: – 19:05*
*अयन – दक्षिणायन*
*ऋतु: 🌧️ शरद*
*शक सम्वत: – १९४७ (विश्वावसु)*
*विक्रम सम्वत: – २०८२ (सिद्धार्थी)*
*युगाब्द (कलि संवत) – ५१२७*
*मास – भाद्रपद*
*पक्ष – कृष्ण*
*तिथि – अमावस्या (११:३५ से प्रतिपदा)*
*नक्षत्र – मघा (२४:५४+ से पूर्व फाल्गुनी)*
*योग – परिघ (१३:२० से शिव)*
*प्रथम करण – नाग (११:३५ तक)*
*द्वितीय करण – किंस्तुघ्न (२३:३७ तक)*
*॥गोचर ग्रहा:॥*
============
*सूर्य – सिंह*
*चंद्र – सिंह*
*मंगल – कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*बुध – कर्क (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*गुरु – मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शुक्र – कर्क (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शनि – मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*राहु – कुम्भ*
*केतु – सिंह*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
==================
*अभिजित मुहूर्त – १२:०४ से १२:५५*
*अमृत काल – २२:२७ से २४:०८+*
*विजय मुहूर्त – १४:३७ से १५:२८*
*गोधूलि मुहूर्त – १८:५३ से १९:१५*
*सायाह्न सन्ध्या – १८:५३ से २०:००*
*निशिता मुहूर्त – २४:०७+ से २४:५२+*
*ब्रह्म मुहूर्त – २८:३६+ से २९:२१+*
*राहुकाल – ०९:१८ से १०:५३*
*गुलिक काल – ०६:०६ से ०७:४२*
*यमगण्ड – १४:०५ से १५:४१*
*दुर्मुहूर्त – ०६:०६ से ०६:५७*
*वर्ज्य – १२:३५ से १४:१४*
*गण्ड मूल – ०६:०६ से २४:५४+*
*आडल योग – २४:५४+ से ३०:०६+*
*होमाहुति – सूर्य*
*दिशा शूल – पूर्व*
*राहुकाल वास – पूर्व*
*अग्निवास – पाताल (११:३५ से आकाश)*
*चन्द्र वास – पूर्व*
*शिववास – गौरी के साथ (११:३५ से श्मशान में)*
*चौघड़िया विचार*
==============
*॥ दिन का चौघड़िया॥*
*१ – काल २ – शुभ*
*३ – रोग ४ – उद्वेग*
*५ – चर ६ -लाभ*
*७ – अमृत ८ – काल*
*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – लाभ २ – उद्वेग*
*३ – शुभ ४ – अमृत*
*५ – चर ६ – रोग*
*७ – काल ८ – लाभ*
*नोट- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*शुभ यात्रा दिशा*
=============
*(उत्तर, दक्षिण) सफेद तिल अथवा अदरक का सेवन करके यात्रा करें*
*तिथि विशेष*
===========
*भाद्रपद अमावस्या, पोला, वृषभोत्सव, इष्टि आदि*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
=====================
*आज २४:५४+ तक जन्मे शिशुओं के नाम मघा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (मा, मी, मू, मे )नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*
*उदय लग्न मुहूर्त*
=============
*सिंह – ०५:४२ से ०७:५४*
*कन्या – ०७:५४ से १०:०५*
*तुला – १०:०५ से १२:२०*
*वृश्चिक – १२:२० से १४:३६*
*धनु – १४:३६ से १६:४१*
*मकर – १६:४१ से १८:२७*
*कुम्भ – १८:२७ से २०:००*
*मीन – २०:०० से २१:३१*
*मेष – २१:३१ से २३:११*
*वृषभ – २३:११ से २५:०९+*
*मिथुन – २५:०९+ से २७:२२+*
*कर्क – २७:२२+ से २९:३९+*
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
==============
*शुभ मुहूर्त – ०६:०६ से ०७:५४*
*रोग पञ्चक – ०७:५४ से १०:०५*
*शुभ मुहूर्त – १०:०५ से ११:३५*
*शुभ मुहूर्त – ११:३५ से १२:२०*
*रोग पञ्चक – १२:२० से १४:३६*
*शुभ मुहूर्त – १४:३६ से १६:४१*
*मृत्यु पञ्चक – १६:४१ से १८:२७*
*अग्नि पञ्चक – १८:२७ से २०:००*
*शुभ मुहूर्त – २०:०० से २१:३१*
*मृत्यु पञ्चक – २१:३१ से २३:११*
*अग्नि पञ्चक – २३:११ से २४:५४+*
*शुभ मुहूर्त – २४:५४+ से २५:०९+*
*रज पञ्चक – २५:०९+ से २७:२२+*
*शुभ मुहूर्त – २७:२२+ से २९:३९+*
*चोर पञ्चक – २९:३९+ से ३०:०६+*
आचार्य पं. अशोक मिश्रा मुंबई
मो.9870190475