ट्रंप के ऐलान से सोना धड़ाम, MCX पर ₹1,400 से ज्यादा गिरावट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोने पर पूरी तरह से टैरिफ छूट की घोषणा की, जिससे बाजार में तेज गिरावट आई।
  • MCX पर 99.9% शुद्ध सोना ₹1,409 (1.38%) टूटकर ₹1,00,389 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
  • दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ₹900 गिरकर ₹1,02,520 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड फ्यूचर्स 2.48% गिरकर $3,404.70 प्रति औंस पर बंद हुए।

समग्र समाचार सेवा 

नई दिल्ली, 12 अगस्त : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े ऐलान के बाद सोने के दाम में सोमवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गई। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा की कि सोने पर पूरी तरह से टैरिफ (शुल्क) छूट दी जाएगी। इसके बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से बिकवाली देखी गई।

MCX पर ₹1.38% की गिरावट

सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 99.9% शुद्ध सोने का भाव ₹1,409 (1.38%) टूटकर ₹1,00,389 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। यह अब तक के उच्चतम स्तर ₹1,02,250 से ₹1,861 कम है, हालांकि कीमत अभी भी ₹1 लाख के अहम स्तर से ऊपर बनी हुई है। मंगलवार को भी सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत नकारात्मक रही।

दिल्ली बुलियन मार्केट में भी असर

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी असर साफ दिखा, जहां 99.9% शुद्ध सोना ₹900 गिरकर ₹1,02,520 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। यह गिरावट शुक्रवार के उस रिकॉर्ड स्तर से है, जब कीमत ₹1,03,420 प्रति 10 ग्राम पहुंची थी। वहीं, 99.5% शुद्ध सोना भी ₹900 टूटकर ₹1,02,100 प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

वैश्विक बाजार में भी झटका

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ट्रंप के इस ऐलान का तत्काल असर पड़ा। गोल्ड फ्यूचर्स 2.48% गिरकर $3,404.70 प्रति औंस पर बंद हुए, जिससे साफ है कि यह फैसला विश्वभर के निवेशकों की धारणा पर असर डाल रहा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.