पाकिस्तान की गीदड़भभकी: सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत को दी परमाणु युद्ध की धमकी
मुनीर ने सिंधु जल समझौते पर भी भारत को धमकी दी, कहा- हम मिसाइलों से भर देंगे तुम्हारे डैम।
- पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है।
- मुनीर ने कहा कि अगर भारत की वजह से पाकिस्तान के अस्तित्व पर संकट आता है, तो पाकिस्तान आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा।
- उन्होंने भारत की तुलना एक चमकती मर्सिडीज से की, जबकि पाकिस्तान को कबाड़ से भरा एक डंप ट्रक बताया।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 अगस्त, 2025 – पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अपने हालिया अमेरिका दौरे के दौरान एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है। मुनीर ने न सिर्फ परमाणु युद्ध की धमकी दी, बल्कि सिंधु जल समझौते जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी भड़काऊ बयानबाजी की। मुनीर का यह बयान अमेरिका के टैम्पा में एक डिनर पार्टी के दौरान आया, जिसने भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव को और बढ़ा दिया है। इस बयान के बाद भारत ने भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि वह किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
क्या है असीम मुनीर का विवादित बयान?
पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अपने बयान में भारत की तुलना एक चमकती मर्सिडीज से की, जो हाईवे पर फर्राटा भर रही है। उन्होंने पाकिस्तान को कबाड़ से भरा एक डंप ट्रक बताया। इसके बाद उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि “अगर ये ट्रक उस मर्सिडीज से टकराता है, तो नुकसान किसका होगा?” मुनीर का यह बयान एक अप्रत्यक्ष परमाणु धमकी है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर संकट आता है, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा। इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भी चिंता बढ़ा दी है।
सिंधु जल समझौते पर भी धमकी
परमाणु धमकी के अलावा, मुनीर ने सिंधु जल समझौते को लेकर भी भारत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “हम भारत द्वारा डैम बनाए जाने का इंतजार करेंगे, और जब भारत ऐसा कर लेगा तो फिर 10 मिसाइल से फारिग कर देंगे।” मुनीर ने यह भी कहा कि “सिंधु नदी भारत की फैमिली प्रोपर्टी नहीं है, और हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।” यह बयान सीधे तौर पर भारत को धमकाने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने की एक कोशिश मानी जा रही है।
कूटनीतिक प्रतिक्रिया और भारत का रुख
आसिम मुनीर के इस बयान के बाद भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं पर ध्यान देने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को भारत को धमकी देने के बजाय अपनी चरमराती अर्थव्यवस्था और आतंकवाद की समस्या से निपटना चाहिए। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि भारत अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है। अमेरिका ने भी इस बयान पर चिंता जताई है, लेकिन मुनीर ने यह बयान जिस मंच पर दिया, उससे यह साफ होता है कि यह पाकिस्तान की हताशा का परिणाम है।